For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वजन कम करने में सबसे आगे अनार का फल

By Aditi Pathak
|

अनार फल में कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक गुण होते है जो अन्‍य फलों में नहीं पाएं जाते है। इनमें से अनार का एक प्रमुख गुण वजन घटाना भी होता है। अनार में ऐसे गुण होते है जो शरीर के एक्‍ट्रा फैट को बर्न कर देते है और इसे छरहरा बनाते है। आजकल मार्केट में अनार से बनी हुई कई प्रकार की गोलियां भी आती हैं जो काफी प्रभावशाली और सुरक्षित होती है।

अनार खाने के फायदे

इस आर्टिकल में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के मुख्‍य तरीके बताएं जा रहे है जो वजन को घटाने में सहायक होते है।

Pomegranate fruit to lose weight

1) एनर्जी बूस्‍टर : अनार शरीर में एनर्जी के स्‍तर को बढ़ाता है। इससे व्‍यक्ति एक्टिव हो जाता है और उसकी थकान आदि भी मिट जाती है। इस तरीके से वह ज्‍यादा वर्कआउट कर सकता है और उसका वजन घट सकता है।

2) भूख दबाना : अनार में पानी के तत्‍व होते है जो शरीर को हाइड्रेट रखते है और व्‍यक्ति को भूख का अहसास कम होता है। इससे वह बेवजह नहीं खाता है और उसके शरीर में एक्‍ट्रा फैट नहीं बढ़ता है।

3) फैट बर्न करना : अनार में एंटी - ऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर से एक्‍ट्रा फैट को बर्न कर देता है।

जब कोई वजन कम करने के बारे में सोचता है तो उसे अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल भी रहता है कि कहीं उसे कमजोरी न आ जाएं। इसलिए, वजन घटाना चाहते है तो अनार का सेवन करें और अपना वजन संतुलित करें।

English summary

Pomegranate fruit to lose weight

One of the most significant benefits of the pomegranate fruit is in its ability to help in weight loss.
Story first published: Friday, January 31, 2014, 18:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion