For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर के बीच अंतर को ऐसे पहचानें

दोनों के स्वाद में और स्वभाव में बहुत फर्क होता है इसलिए अगर आपने गलती से बेकिंग सोडा की जगह डिश में बेकिंग पाउडर डाल दिया तो आपकी पूरी डिश खराब हो जायेगी।

By Super Admin
|
Baking Soda & Baking Powder: Know difference | जानें बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में अंतर | Boldsky

आपमें से कई लोग बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक ही चीज समझते हैं या फिर नाम की वजह से कन्फ्यूज रहते हैं कि डिश बनाते समय किसे डालें।

दोनों के स्वाद में और स्वभाव में बहुत फर्क होता है इसलिए अगर आपने गलती से बेकिंग सोडा की जगह डिश में बेकिंग पाउडर डाल दिया तो आपकी पूरी डिश खराब हो जायेगी।

दोनों ही अलग अलग चीजें हैं और दोनों का इस्तेमाल बेकिंग में किया जाता है। दोनों में केमिकल भी अलग होते हैं। इसे ऐसे समझें कि बेकिंग सोडा को एक्टिवेट करने के लिए किसी एसिडिक चीज की ज़रूरत पड़ती है जैसे नींबू का रस इत्यादि, जबकि बेकिंग पाउडर ऐसा बेकिंग सोडा है जिसमें पहले से ही एसिडिक यौगिक पड़ा हुआ है।

बेकिंग पाउडर :

बेकिंग पाउडर :

बेकिंग पाउडर मूलतः बेकिंग सोडा और किसी एसिडिक चीज का मिश्रण ही है। इसका इस्तेमाल बेकरी आइटम के साइज़ और टेक्सचर को बदलने के लिए किया जाता है। फर्मेंटेशन के लिए बेक्ड की जाने वाली चीजों में यीस्ट की बजाय अब बेकिंग पाउडर का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसका अपना कोई ख़ास स्वाद नहीं होता है, जिससे डिश के स्वाद पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ता है।

कॉर्नस्टार्च और बेकिंग पाउडर में मौजूद एसिडिक यौगिक तब तक एक दूसरे के साथ रासायनिक क्रिया नहीं कर सकते जब तक उसमें कोई लिक्विड ना डाला जाये। इस प्रोसेस में कार्बन डाइऑक्साइड जब बाहर निकलती है तो बहुत छोटे छोटे बुलबुले बनने लगते हैं जिससे डिश ऊपर उठने लगती है और उसका साइज़ बढ़ने लगता है। अगर आप बेकिंग पाउडर को ठंडी जगह पर स्टोर नहीं करते हैं तो इसकी ऊपर उठाने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसलिए इसे स्टोर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां नमी ना हो और जगह पूरी तरह ठंडी हो।

बेकिंग पाउडर के प्रकार:

बेकिंग पाउडर के प्रकार:

बेकिंग पाउडर दो तरह के होते हैं

पहला सिंगल एक्टिंग और दूसरा डबल एक्टिंग। सिंगल एक्टिंग एसिड जब सामान्य तापमान पर बेकिंग सोडा के साथ मिलता है तो कोई रिएक्शन नहीं होता है। इसमें तब तक कोई रिएक्शन नहीं होगा जब तक आप इसे ओवन में न डालें।

बाजार से खरीदें सही टाइप का बेकिंग पावडर

बाजार से खरीदें सही टाइप का बेकिंग पावडर

जबकि डबल एक्टिंग बेकिंग पाउडर दो चरणों में प्रक्रिया पूरा करता है। पहला तब जब आप इसमें लिक्विड मिलाते हैं और दूसरा तब जब आप इसे ओवन में गर्म करते हैं। इसलिए आगे से कभी भी जब बाज़ार से बेकिंग पाउडर खरीदने जायें तो उसका टाइप जानने के लिए उसका लेवल ज़रूर चेक करें।

बेकिंग सोडा:

बेकिंग सोडा:

बेकिंग सोडा का बेस क्षारीय (alkaline) होता है जिसमें कोई भी एसिडिक चीज मिलाने से कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है। इसका इस्तेमाल उन रेसिपी में प्रमुखता से होता है जिसमें एसिडिक यौगिक पहले से मौजूद हो जैसे कि मेपल सिरप, लेमन जूस या पम्पकिन। यह काफी सस्ता और प्योर भी है जिससे लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। वैसे देखा जाए तो आटे का स्वभाव भी थोडा अम्लीय होता है जिस वजह से उसमें बेकिंग सोडा मिलाने से कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है लेकिन अगर आपको ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड चाहिए तो आपको इसमें एसिडिक नेचर वाली चीजें मिलानी पड़ेंगी।

किसी भी डिश में कर सकते हैं प्रयोग

किसी भी डिश में कर सकते हैं प्रयोग

बेकिंग सोडा जो आपके पाउडर की तरह दिखता है वो वास्तव में एक क्रिस्टल है जिसे पीस कर पाउडर के रूप में बनाकर बेचा जाता है। जब आप गूंथे हुए आटे में इसे मिलाते हैं तो ये उसे फुलाने का काम करता है और अगर आपने किसी भी डिश में इसकी बिल्कुल सही मात्रा डाली है तो जान लीजिये कि ये आपकी डिश के स्वाद को कई गुना बढ़ा देगा।

कपड़े धुलने के लिये भी प्रयोग होता है

कपड़े धुलने के लिये भी प्रयोग होता है

बेकिंग सोडा को आप साफ़ सफाई के लिए कई तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं। अगर आप इसे लिक्विड डिटर्जेंट के साथ मिला दें तो कपड़े धुलने पर और अच्छे से साफ़ होते हैं और उनकी चमक बढ़ जाती है।

टाइल्स चमकाने के लिये भी होता है प्रयोग

टाइल्स चमकाने के लिये भी होता है प्रयोग

एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर उस पानी से घर में पोछा लगायें। इससे पोछा लगाने पर टाइल्स एकदम चमकने लगते हैं।

डिशवाशर या कॉफ़ी मेकर की सफाई भी करता है

डिशवाशर या कॉफ़ी मेकर की सफाई भी करता है

डिशवाशर या कॉफ़ी मेकर को साफ़ करना हो तो उसमें बेकिंग सोडा डालकर मशीन ऑन कर दें। कुछ ही मिनटों में मशीन एकदम साफ़ हो जाती है।

 गहनें भी चमकाता है

गहनें भी चमकाता है

अगर आपके घर में चांदी के बर्तन हैं या गहनें हैं तो उसे भी साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच पानी और तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर किसी कपड़े की मदद से चांदी के गहनों को रगड़ें और फिर पानी से धो लें।

English summary

The Difference Between Baking Powder And Baking Soda

Baking soda and baking powder are two different things and cannot be used interchangeably in baking. Lets know the difference.
Story first published: Thursday, June 15, 2017, 17:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion