For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दि‍ल के लिए हेल्‍दी हैं ये स्‍नैक्‍स

By Aditi Pathak
|

हमारे शरीर में दिल ऐसा अंग होता है जो हमें जिंदा रखता है। ये पूरे शरीर में रक्‍त का संचार करता है। इंसान के दिल की धड़कन इसका महत्‍वपूर्ण पैरामीटर होता है। लेकिन अगर दिल में छोटी सी भी समस्‍या हो जाती है तो पूरे शरीर में हजारों समस्‍याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने दिल को स्‍वस्‍थ रखा जाएं, ताकि आप हमेशा खुश और तंदुरूस्‍त रहें।

कई बार देखने में आता है कि व्‍यक्ति का खान - पान ठीक न होने से भी दिल की कई समस्‍याएं पैदा हो जाती हैं, जैसे - ज्‍यादा वसा वाला भोजन खाना, जिससे शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ जाता है और हार्ट को ब्‍लड़ पम्‍प करने में दिक्‍कत होती है। इसलिए, दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप अच्‍छा भोजन लें, हेल्‍दी स्‍नैक्‍स लें और अपने हार्ट को मजबूत और स्‍वस्‍थ बनाएं। ऐसे ही कुछ हेल्‍दी स्‍नैक्‍स निम्‍म प्रकार हैं :

मधुमेह रोगियों के लिये हेल्‍दी स्‍नैक्‍स मधुमेह रोगियों के लिये हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

1) ओट्स

1) ओट्स

ओट्स यानि दलिया, सबसे अच्‍छा स्‍नैक्‍स होता है। इसे खाने से पेट भर जाता है। आप इसे कई तरीके से खा सकते हैं जैसे - मिल्‍क वाला दलिया या सब्जियों वाला दलिया। इसे नियमित रूप से खाने से कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने की समस्‍या नहीं होती है और दिल, स्‍वस्‍थ रहता है। आप चाहें तो इसे नाश्‍ते में भी ले सकते है। हेल्‍दी हार्ट के लिए ओट्स जरूर खाएं।

2) ब्राउन ब्रेड सैंडविच

2) ब्राउन ब्रेड सैंडविच

साधारण ब्रेड, मैदे से निर्मित होती है, जो खाने के बाद सुपाच्‍य नहीं होती है, ऐसे में ब्राउन ब्रेड का इस्‍तेमाल करें। नाश्‍ते में ब्राउन ब्रेड सैंडविच का इस्‍तेमाल करें। सैंडविच को बनाने में आप कई प्रकार की सब्जियों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं, इस प्रकार के खाद्य पदार्थ में विटामिन, मिनरल और पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते है।

3) सूप

3) सूप

सूप सबसे अच्‍छे स्‍नैक्‍स होते है जो पेट को अच्‍छी तरह से भर देते है और स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भी होते है। सूप, कई प्रकार की सब्जियों और दालों से बनता है। पालक और टमाटर का सूप सबसे लाभदायक होता है, इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्‍व और एंटी - ऑक्‍सीडेंट तत्‍व होते है। सब्जियों वाला सूप सबसे ज्‍यादा लाभकारी होता है। आप ब्रेकफास्‍ट या डिनर में सूप का सेवन कर सकते हैं।

4) स्‍प्राउट चाट

4) स्‍प्राउट चाट

स्‍प्राउट में ढे़र सारे पोषक तत्‍व होते है जो शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल को मेंटेन रखते है और दिल को स्‍वस्‍थ बनाएं रखते है। हर दिन सुबह नाश्‍ते में अंकुरित चना या फिर कोई भी अन्‍य स्‍प्राउट को प्‍याज, टमाटर, हरी मिर्च आदि के साथ मिलाकर खाना चाहिए, आप चाहें तो इसमें नींबू और ब्‍लैक पिपर भी मिला सकते हैं। ऊपर से चाट मसाला एड कर लें, इससे वह टेस्‍टी लगेगा। यह भोजन आपके दिल को हमेशा स्‍वस्‍थ बनाकर रखेगा।

5) दही और फल

5) दही और फल

दही और फलों के मिश्रण से पेट भी भरता है और यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छा होता है, इससे दिल को भरपूर ऊर्जा मिलती है। इसमें लो फैट होता है और भरपूर मात्रा में एंटी - ऑक्‍सीडेंट भी होता है। दही और फल, अच्‍छे डेजर्ट स्‍नैक्‍स होते हैं। इसके सेवन से हार्ट स्‍वस्‍थ रहता है क्‍योंकि इसमें वसा बहुत कम मात्रा में होता है।

English summary

Best Snacks For Heart Health

The best snacks for heart health are many. Here is a list of heart healthy snacks. To know healthy snacks for heart, read on.
Desktop Bottom Promotion