For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत बायोटेक ने लांच किया स्वाइन फ्लू का टीका

By Neha Nautiyal
|

Swine Flu
हैदराबाद। हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी ने HNVAC ब्रांड के नाम से भारत का पहला स्वाइन फ्लू का टीका सोमवार को लांच किया। भारत बायोटेक का कहना है कि HNVAC टीका वायरस के प्रजनन को रोकने का काम करेगा।

भारत बायोटेक के अध्यक्ष डॉ. कृष्षा एल्ला का कहना है कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य इस टीके को सबके लिए आसानी से उप्लब्ध करवाना है।
HNVAC जल्द ही बाजार में उप्लब्ध होगा। स्वाइन फ्लू सुअरों से फैलने वाली बीमारी है। स्वाइन फ्लू के लक्षण बुखार, गले में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और कमजोरी हैं।

Story first published: Tuesday, October 19, 2010, 12:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion