For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं होती है एलर्जी और क्‍या होते हैं उसके लक्षण

By Super
|

एलर्जी होने के कई कारण होते है जैसे - भोजन, दवा, कीड़े - मकोडों का काट लेना, पालतू पशुओं की रूसी और अन्‍य कई कारण। एलर्जी रिएक्‍शन के दौरान, शरीर में कई बायोकेमिकल परिर्वतन होते है जिसमें ब्‍लड़ में हिस्‍टेमाइन का प्रवाह हो जाता है और उससे आंखों, नाक, त्‍वचा, गला और जठरात्र ट्रैक्‍ट पर असर पड़ता है। एलर्जी के कुछ सामान्‍य लक्षण हीव्‍स, नाक का बहना, घरघराहट होना, छींक आना और आंखों में खुजली होना होते है। एलर्जी का उपचार किया जाना चाहिए, इसे हल्‍की बीमारी समझ कर टालना नहीं चाहिए।

अगर एलर्जी गंभीर हो जाती है तो उस स्थिति को एनाफाइलिक्‍स कहते है। इस स्थिति में मरीज को भोजन या थूक निगलने में दिक्‍कत, सांस लेने में तकलीफ, चक्‍कर आना, होंठो, जीभ और गले का बार - बार सूखना, आदि समस्‍याएं होती है। कभी - कभी तो एनाफाइलिक्‍स की स्थिति में व्‍यक्ति की चेतना यानि कॉन्‍सियसनेस भी चली जाती है।

एलर्जी दूर भगाने के लिए प्राकृतिक उपचार

एलर्जी को दूर भगाने के लिए कई प्राकृतिक उपचार है जिनमें एंटी - हिस्‍टामाइन, स्‍टेराइड्स और अन्‍य उपचार शामिल है। इन दवाओं के अलावा, एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार भी है। एलर्जी के उपचार से पहले एलर्जी के कारण का पता होना बेहद आवश्‍यक है। उदाहरण के लिए - अगर किसी को मूंगफली से एलर्जी से तो उसे मूंगफली से बने खाद्य पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए।

जानिये एलर्जी के 10 कारण जानिये एलर्जी के 10 कारण

 1) शहद

1) शहद

शहद, एलर्जी को दूर भगाने का सबसे प्रभावी प्राकृतिक उपचार है। शहद, पराग के कणों से मिलकर बना हुआ है जो शरीर के लिए बेहद प्रभावी होता है। अगर आपको स्‍थानीय स्‍तर पर मिलने वाला शहद आसानी से उपलब्‍ध हो जाएं तो उसे ही लें। पैकिंग वाले शहद में पराग की कमी होती है और उनमें फूड प्रिर्जेवेशन भी मिला हुआ होता है। इसलिए ताजे शहद को वरीयता दें। इसके सेवन से शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली में विकास होगा।

2) क्‍वेरसेटिन

2) क्‍वेरसेटिन

क्‍वेरसेटिन एक प्रकार का एंटी - ऑक्‍सीडेंट होता है जो कई प्रकार के खाद्य पदार्थो में जैसे - सेब, बेरी, प्‍याज और काली चाय आदि में पाया जाता है। क्‍वेरटीन, हिस्‍टेमाइन के संश्‍लेष्‍ण को ब्‍लॉक करने में मदद करता है। अत: इनका सभी खाद्य पदार्थो का सेवन करने से भी एलर्जी में आराम मिलता है।

3) प्राकृतिक एंटीथिस्‍टेमाइंस

3) प्राकृतिक एंटीथिस्‍टेमाइंस

विटामिन सी एक प्राकृतिक एंटीथिस्‍टेमाइंस है। शरीर में विटामिन सी की पर्याप्‍त मात्रा, एलर्जी को भगाने में मदद करती है। एंटीथिस्‍टेमाइंस को प्राकृतिक एंटीहिस्‍टेमाइन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए भी इस्‍तेमाल में लाया जाता है।

4) प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट

4) प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट

प्राकृतिक एंटीऑक्‍सीडेंट, फलों और सब्जियों से प्राप्‍त किया जा सकता है। कुछ सब्जियों और फलों में जैसे - बिना बीज के अंगूर, केला, सेब, टमाटर, गाजर और प्‍याज आदि में इसकी मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है।

5) नमक के पानी का गरारा

5) नमक के पानी का गरारा

अगर गले में एलर्जी के कारण सूजन है तो पानी में नमक डालकर गरारा करने से काफी राहत मिलती है। इसके अलावा, खारा पानी बंद नाक को खोलने में भी आराम देता है और एलर्जी के प्रभाव से भी बचाता है।

6) ओमेगा - 3 फैटी एसिड

6) ओमेगा - 3 फैटी एसिड

ओमेगा - 3 फैटी एसिड से एलर्जी के कारण होने वाली सूजन से में आराम मिलता है। अखरोट, अलसी का तेल और मछली के तेल में ओमेगा - 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

7) ग्रीन टी

7) ग्रीन टी

ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में प्राकृतिक एंटीहिस्‍टामाइन पाया जाता है जो किसी भी प्रकार की एलर्जी से दूर भगाता है। दिन में 1 या 2 कप ग्रीन टी के सेवन से एलर्जी में राहत मिलती है।

8) सेब साइडर सिरका

8) सेब साइडर सिरका

सेब साइडर सिरका से एलर्जी के कारण होने वाली खुजली में आराम मिलता है। सेब साइडर सिरका को खाने में मिलाकर या पानी में मिलाकर प्रभावी हिस्‍से में लगाने से आराम मिलता है। सेब साइडर सिरका से बैक्‍ट‍ीरिया और कीटाणुओं से छुटकारा भी मिलता है।

9) अदरक

9) अदरक

अदरक, शहद की तरह एक प्राकृतिक उपचार है जो बेहद प्रभावशाली होती है। अदरक एक प्रकार का प्राकृतिक एंटीहिस्‍टामाइन और डिकॉन्‍गसटेंट होता है। चाय में अदरक को डालकर पीने से या शहद के साथ मिलाकर पीने से खांसी में भी आराम मिलता है और एलर्जी में भी राहत मिलती है।

10) लहसुन

10) लहसुन

लहसुन को एलर्जी से राहत पाने में सबसे प्रभावी दवाओं में से एक माना जाता है। कच्‍चा लहसुन सबसे ज्‍यादा असरदार होता है। एलर्जी को जड़ से दूर भगाने के लिए लहसुन को हर दिन 3 - 4 लौंग के साथ खाएं, आराम मिलेगा।

11) पि‍परमेंट

11) पि‍परमेंट

पिपरमेंट एक प्राकृतिक दवा है जो खांसी, वायरल और एलर्जी को दूर भगाती है। पिपरमेंट से साइनस की समस्‍या भी दूर हो जाती है और कफ से भी निजात मिलती है।

English summary

Causes and Symptoms of Allergies

Allergies are caused by many factors such as food, drugs, insect bites, pet dander, and other allergens. During an allergic reaction, the major biochemical change is the release of histamine in the blood stream that affect the eyes, nose, skin, throat and gastrointestinal tract (GI).
Story first published: Tuesday, July 23, 2013, 17:34 [IST]
Desktop Bottom Promotion