For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कब्‍ज की समस्‍या दूर करता है खजूर, जानें कैसे?

|

खजूर एक बहुत ही मीठा और स्वादिष्ट फल होता है जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खजूर में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स, कैल्शियम तथा आयरन तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को सेहतमंद रहने में मदद करते है,

Date Helps Relieve Constipation

कब्‍ज की समस्‍या से हम सभी परेशान रहते हैं। कभी कभी कब्ज़ की समस्या के कारण पेट में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में आपके लिए खजूर का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, खजूर में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो कब्ज की समस्या को दूर करके पेट साफ करता है।

खजूर के सेवन से वजन को भी आसानी से कम किया जा सकता है, अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते है तो नियमित रूप से खाली पेट में दो खजूर का सेवन करे और फिर इसके बाद एक ग्लास गुनगुना पानी पी ले, ऐसा करने से भूख कम लगेगी और पेट की चर्बी भी कम होगी।

खजूर में भरपूर मात्रा में कई पोषक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करते है, अगर आपको थकान महसूस हो रही हो तो खजूर का सेवन करे, इसका सेवन करने से आपकी थकान मिनटों में दूर हो जाएगी।

English summary

Dates Is Dietary Fiber That Acts as Constipation Relief

dates is dietary fiber that acts as constipation relief.
Desktop Bottom Promotion