For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद भी हो सकती है कई समस्या, लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

|
Breast cancer

हर साल लाखों महिलाएं स्तन यानि ब्रेस्ट कैंसर के खतरे से जुझती हैं। लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के निदान पाने के लिए अपना इलाज करवाती हैं। लेकिन महिलाएं अक्सर अपने कैंसर के इलाज के बाद उनकी लाइफ में होने वाले लाइफस्टाइल में बदलाव के साइड इफेक्ट्स सालों साल रहते हैं। दर्द और थकान सालों तक जारी रहता है। अधिकतर महिलाएं अपने ब्रेस्ट कैंसर के वापस होने के डर से जीते हैं। लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद आप स्वास्थ्य जीवन कैसे जी सकते हैं, और अपने लाइफस्टाइल को बेहतर कैसे बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसे फॉलो करके आप ब्रेस्ट कैंसर के बाद अपनी लाइफस्टाइल को और बेहतर बना सकते हैं।

हाई क्वालिटी डाइट का करें सेवन

हाई क्वालिटी डाइट का करें सेवन

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद महिलाएं को हाई क्वालिटी डाइट लेना चाहिए। इस डाइट में सब्जियां, फल, नट्स, साबुत अनाज और मछली का शामिल है। इन चीजों के सेवन से आपको ताकत मिलती है। और लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। कई महिलाओं, खासकर प्रारंभिक चरण के स्तन कैंसर वाले लोगों को वास्तव में उनके स्तन कैंसर की तुलना में दिल की बीमारी से मरने का जोखिम ज्यादा होता है। ऐसे मं एक हाई क्वालिटी डाइट स्वस्थ शरीर के वजन और दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है।

अच्छी नींद लें

अच्छी नींद लें

सहीं से नींद न आना या फिर हल्की गतिविधि होने पर नींद में खलल आना स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में आम बात है। ये समस्या आपके इलाज के बाद भी सालों तक बनी रहती है। स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाएं जो नियमित रूप से रात में सोने के लिए काफी संघर्ष करती हैं। उनके जल्दी मरने का जोखिम बढ़ जाता है।

खाते वक्त रहें सावधान

खाते वक्त रहें सावधान

प्रारंभिक रिसर्च से पता चलता है कि आप कब खाते हैं। थोड़ी थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहें। ब्रेस्ट कैंसर के पेसेंट्स को अपने खाने के बीच में ज्यादा ब्रेक नहीं लेना चाहिए। इससे ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है।

फिजिकली रहें एक्टिव

फिजिकली रहें एक्टिव

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद आप बैठने की आदत ना डालें। जितना हो सकें चलने की कोशिश करें। वॉक के साथ आप एक्सरसाइज करना अपनी हेबिट बना लें। इसमें एरोबिक व्यायाम जैसे चलना और प्रतिरोध अभ्यास को शामिल करें। ब्रेस्ट कैंसर के लिए अवलोकन संबंधी अध्ययन एक्सरसाइज और लंबे समय तक जीने और कैंसर की पुनरावृत्ति की रोकथाम के बीच एक संबंध को दिखाता हैं। स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाएं जो व्यायाम करती हैं उनके जीवन की गुणवत्ता, ताकत और फिटनेस अन्य महिलाओं से ज्यादा बेहतर होती है।

अपना हेल्दी वेट बनाए रखें

अपना हेल्दी वेट बनाए रखें

शरीर के वजन को भी स्तन कैंसर के इलाद के बाद बुरे स्वास्थ्य के साथ देखा जाता है। लेकिन अभी तक इसके विपरीत दिखाने के लिए कोई परीक्षण नहीं हुआ है, कि स्तन कैंसर के निदान के बाद वजन घटाने से जीवित रहने में सुधार हो सकता है या नहीं। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद वजन बढ़ना आम बात है। लेकिन ज्यादा वजन बढ़ने से इलाज के कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि स्तन कैंसर के इलाज के बाद महिलाओं को जब मामूली मात्रा में वजन कम करने के लिए कहा गया तो उन्होने अपने लाइफ स्टाइल में कुछ चेंजेस महसूस किया। औऱ अपनी तकलीफ को भी कम होते हुए देखा है।

English summary

Make these changes to stay healthy after breast cancer

Many women do not feel healthy even after breast cancer treatment. Despite the treatment, they have to face many problems. To avoid this, women can follow these tips.
Story first published: Tuesday, October 25, 2022, 17:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion