For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजनस में सफलता पाने के लिए आज ही अजमाएं ये वास्‍तु टिप्‍स

पढि़ए बिजनस में सफलता के लिए वास्‍तु के इन टिप्‍स के बारे में -

|

काफी समय से वास्तुशास्त्र की हमारे जीवन में अहम भूमिका रही है, घर और ऑफिस या व्यापार में आ रही परेशानियों को इसके जरिए दूर किया जा सकता है। अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है और लाख कोशिशों के बाद आपको वो नहीं मिल रहा जिसके आप हकदार हैं तो एक बार आजमाकर देखिए वास्‍तु के ये उपाय।

vastu tips
  • पैसे और कीमती चीजों को उत्तर की ओर रखी अलमारी में रखें।
  • दुकान के अंदर बिक्री का सामान रखने के लिए सेल्फ, अलमारियां, शोकेस और कैश काउंटर उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाना अच्छा माना जाता है।
  • ध्यान रखें आप जहां बैठते हैं उसके पीछे मंदिर नहीं होना चाहिए।
  • मालिक को हमेशा मालिक को पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. इससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
  • अपने काम करने के मेज को हमेशा आयताकार बनवाएं।
  • फैक्ट्री या कार्यालय का केंद्र स्थान (ब्रह्म स्थान) खाली होना चाहिए। वहां कोई भारी वस्तु भूलकर भी नहीं रखें
  • वास्तु के अनुसार, अकाउंट डिपार्टमेंट को दक्षिण-पूर्व और रिसेप्शन उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
Read more about: वास्‍तु vastu
English summary

Vastu for Business Growth and Success

there are some vastu tips for business.
Story first published: Tuesday, June 20, 2017, 18:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion