For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चेहरे पर आग लगाकर बनाया जाता है सुंदर, फायर थैरेपी है नया ब्‍यूटी ट्रेंड

|

वियतनाम में पुरुष और महिलाएं ग्‍लोइंग और सुंदर त्‍वचा पाने की होड़ में चेहरे को जलाने तक के ल‍िए तैयार है। चेहरे काफी ज्‍यादा सुंदर और अट्रेक्टिव दिखे इसके ल‍िए वियतनामी सलून और स्‍पा में फायर थैरेपी ले र‍हे हैं। जिसमें चेहरे पर एक टॉवल डालकर उस पर आग लगाई जाती है।

ऐसा करीब 30 सेकंड से एक मिनट तक किया जाता है। दावा किया जाता है कि थैरेपी से न केवल आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि सिरदर्द, अनिद्रा, शरीर के दर्द जैसी समस्‍या से निजात मिलती है और पाचन तंत्र ठीक रहता है। सोशल मीडिया में इस थैरेपी की वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते है कि लोगों में फायर थैरेपी का क्रेज देख सकते हो।

टॉवल में आग लगाकर

टॉवल में आग लगाकर

फायर ट्रीटमेंट के लिए एक खास तकनीक अपनाई जाती है। इसमें अल्कोहल छिड़के हुए टॉवल से चेहरे को अच्‍छी तरह ढंक दिया जाता है। चेहरे को आग से किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसलिए एक अन्य टॉवल को भी नीचे रखा जाता है। अभी तक ट्रीटमेंट से किसी को भी नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।

Most Read :नशे के लिए लोग सैनिटरी पैड का कर रहे हैं इस्तेमालMost Read :नशे के लिए लोग सैनिटरी पैड का कर रहे हैं इस्तेमाल

अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल

अल्‍कोहल का इस्‍तेमाल

थैरेपिस्‍ट की मानें तो फायर ट्रीटमेंट से चेहरे की कोशिकाओं में वाइब्रेशन होता है, जिससे कोशिकाएं जीवंत हो जाती है और आप सुंदर दिखने लगते हैं। टॉवल पर डालने के लिए जिस अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, उसे स्पेशल एलिग्जर कहते हैं।

झुर्रियों का इलाज

झुर्रियों का इलाज

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इस ट्रीटमेंट के जरिए से त्वचा की झुर्रियां कम की जा सकती हैं। यह थैरेपी चेहरे के अलावा शरीर के किसी भी हिस्‍से पर दी जा सकती है। साथ ही इस थैरेपी से मोटापे और बुखार का इलाज भी किया जा सकता है। चीन में इसे फ्लेम फेशियल (हुओ लियाओ) भी कहा जाता है। इस थैरेपी को लेने वाले कई लोगों में इसे लेकर एक सकारात्‍मक प्रतिक्रिया है।

Most Read : फ्रांस में कैचअप तो सिंगापुर में चुंईगम है बैन, जानिए कहां क्‍या खाने पर है प्रतिबंधMost Read : फ्रांस में कैचअप तो सिंगापुर में चुंईगम है बैन, जानिए कहां क्‍या खाने पर है प्रतिबंध

प्रशिक्षित थैरेपिस्‍ट देते है ये थैरेपी

प्रशिक्षित थैरेपिस्‍ट देते है ये थैरेपी

थैरेपिस्‍ट के अनुसार, ये ट्रीटमेंट पूरी तरह से सुरक्षित होता है क्योंकि इसे प्रशिक्षित थैरेपिस्ट द्वारा ही किया जाता है। टॉवल में कितनी मात्रा में अल्कोहल डाला जाएगा, इसे कितनी देर तक स्किन पर रखना है। ये सब पहले से निश्चित होता है। इस थैरेपी से स्किन को एक तरह की गरमाहट मिलती है, जलन नहीं होती।

English summary

'Fire therapy' is the hottest beauty trend in Vietnam

While, there is no assurance, if exposing ones face to an open flame would get any closer to a youthful skin, fire therapy is becoming increasingly popular in Vietnam.
Desktop Bottom Promotion