For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हनी बनाना पैनकेक

|

अगर आप सोंच रहे हों कि नाश्‍ते में ऐसा क्‍या खाया जाए जो सेहत के लिये हेल्‍दी भी हो और बनाने में भी आसान हो। तो हम आपके लिये ले कर आएं हैं हनी बनाना पैनकेक की रेसिपी। केला सेहत के लिये अच्‍छा होता है क्‍योंकि इसमें पोटैशियम होता है। आप इसे पैनकेक बनाने के लिये प्रयोग कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कि हनी बनाना पैनकेक को कैसे बनाते हैं।

कितने लोगों के लिये- 2
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 22 मिनट

Honey Banana Pancakes For Breakfast

सामग्री-

केला- 2
मैदा- 125 ग्राम
दालचीनी पाउडर- 1 चम्‍मच
चीनी पाउडर- 3 चम्‍मच
अंडा- 2
दूध- 120 एमएल
तेल- फ्राई करने के लिये
शहद

विधि-

  • केले के स्‍लाइस कर दें और किनारे रख दें।
  • फिर एक कटोरे में आटा, बेकिंग पाउडर, दालचीनी और चीनी मिलाएं।
  • सामग्री के बीचो बीच में फेंटा हुआ अंडा मिलाएं और फिर उसमें दूध डालें।
  • अब आटे का पेस्‍ट तैयार करें और उसमें स्‍लाइस किये केले डालें।
  • अब पैन में थोड़ा सा तेल डालें और उसमें आटा डाल कर फैलाएं।
  • अब पैन केक को गोल्‍डन होने तक पकाइये। और जब आपका पैन केक तैयार हो जाए तब उस पर शहद डाल कर सर्व कीजिये।

English summary

Honey Banana Pancakes For Breakfast

In this breakfast recipe, you will also receive a good amount of potassium as well since bananas is rich in potassium. Therefore, here is one of the best breakfast recipes for you to start your day with.
Story first published: Tuesday, December 3, 2013, 18:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion