For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पतली और खूबसूरत कमर के लिए नोरा फतेही करती हैं ये काम, आप भी फॉलो करें ये टिप्स

|

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने किलर डांस मूव्स और पतली कमर के लिए जानी जाती हैं। नोरा के फैंस भी उनके कातिलाना डांस और पतली को कमर को देख उनके दीवाने हो जाते हैं।

Nora Fatehi

नोरा फतेही अपनी खूबसूरत कमर का खास ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस अपनी कमर का ध्यान रखने के लिए हेल्दी डाइट लेती हैं। चलिए जानते हैं नोरा फतेही की पतली और खूबसूरत कमर का राज।

नोरा फतेही की पतली कमर का राज

नोरा फतेही की पतली कमर का राज

एक इंटरव्यू में नोरा ने अपनी पतली कमर और खूबसूरती का राज बताते हुए कहा था कि उन्हें ये विरासत में मिली है। इसका ध्यान रखने के लिए मैं हेल्दी डाइट लेती हूं। खासकर कमर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए नोरा हर दिन डांस करती हैं। जिससे उनकी कमर पतली बनी रहे। एक्ट्रेस ने बताया है कि डांस के दौरान वह कमर वाले डांस स्टेप ज्यादा करती है जिससे कम पर फैट जमा ना हो पाए। इसके साथ ज्यादा पसीना आने से कमर की त्वचा का टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते है जिससे उनकी कमर ग्लोइंग बनी रहती हैं।

सर्दियों में काले और फटे होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए सोनम कपूर इस्तेमाल करती हैं ये DIY स्क्रबसर्दियों में काले और फटे होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए सोनम कपूर इस्तेमाल करती हैं ये DIY स्क्रब

ग्लोइंग कमर के लिए घरेलू तरीका

ग्लोइंग कमर के लिए घरेलू तरीका

महिलाओं की कमर अक्सर डार्क होती है। अगर आप पतली और क्लीन कमर चाहती है तो घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं। कमर को साफ करने के लिए के लिए आप बेकिंग सोडा, सफेद टूथ पेस्ट, (कलर वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें)और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मुलायम स्किन के लिए बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल, जानें किसका इस्तेमाल करना है बेहतरमुलायम स्किन के लिए बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल, जानें किसका इस्तेमाल करना है बेहतर

पेस्ट बनाने का तरीका

पेस्ट बनाने का तरीका

एक बाउल लें। एक चम्मच वाइट टूथ पेस्ट लें। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा लें। इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस लें। इन सबको अच्छे से मिक्स करें। जब तक कटोरी में बबल्स ना आए तब तक इसे अच्छे से मिक्स करें।

बॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंगबॉडी को शाइनी और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग

कमर पर पैक लगाने के तरीका

कमर पर पैक लगाने के तरीका

नींबू का आधा छिलका लें। इस छिलके में पेस्ट लगाएं और कमर पर हल्के हाथ से रगड़े। इस पेस्ट को आप 10 मिनट क अपनी कमर की दोनों साइड पर लगाएं। इसके बाद कॉटन की मदद से पेस्ट को कमर से हटाएं। इसके बाउल में पानी ले और कॉटन को पानी में डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें और कमर को साफ करें। इस पेस्ट को लगाने के बाद आपको अपनी कमर पर असर साफ तौर पर दिखाई देगा। इस पेस्ट को हफ्ते में तीन में बार लगाएं। एक हफ्ते में ही आपकी कमर साफ नजर आएंगी। ग्लोइंग और पतली कमर होने पर आप भी नोरा फतेही की तरह अपनी कमर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

सर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेलसर्दियों में फटी एड़ियों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए यूज करें मोम और सरसों का तेल

English summary

Tips To Get Beautiful Waist Like Nora Fatehi

Here Actress Nora Fatehi share some Tips To Get Beautiful Waist, You Can Use These Tips. Read On
Desktop Bottom Promotion