For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साबुदाना खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

By Super
|

साबुदाना, भारत में उपवास के दिनों में खाया जाने वाला प्रमुख भोजन है जो ऊर्जा और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। इसे, स्‍टार्च के रूप में सागो पाम तने के केन्‍द्र से निकाला जाता है। इसे टोपिका पर्ल्‍स के नाम से भी जाना जाता है। इसे खाने से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है। इसे कई प्रकार से बनाया जाता है। मीठा, नमकीन, खिचड़ी आदि रूपों में साबुदाना को खाना पसंद किया जाता है। कई प्रान्‍तों में तो इसका उपमा और सूप भी बनता है। खाने को बनाने में ग्रेवी को गाढ़ा करने में भी इसके रस का उपयोग किया जाता है।

साबुदाना को खाने के निम्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं:

1. पाचन में सहायक- साबुदाना उस स्थिति में बेहद लाभकारी होता है, जब आपको पाचन में दिक्‍कत हों। पेट में किसी प्रकार की बीमारी होने पर भी साबुदाना लाभदायक होता है। इसे चीनी मिलाकर खीर बनाकर खाने से लाभ मिलता है। जानिये व्रत में खाये जाने वाले साबुदाने की कहानी

 Health benefits of eating sago / saboodana

2. पोषक तत्‍वों से भरपूर:
साबुदाने का आकार लगभग 2मिमी. व्‍यास का होता है। इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाईड्रेट और ऊर्जा होती है। एक ग्राम साबुदाना में 355 कैलोरी होती है, साथ ही साथ 93 ग्राम कार्बोहाईड्रेट भी होता है।

3. साबुदाना और शरीर: सागो का मुख्‍य घटक, कार्बोहाईड्रेट है और इतिहास में इसे हर्बल मेडीसिन के रूप में जाना गया है। चावल के साथ इसका सेवन करने से शरीर में ठंडक बनी रहती है। कई देशों में भी इसे शरीर की प्रक्रिया को सुधारने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

4. साबुदाना व्‍यंजन: साबुदाना को कई तरीकों से बनाया जाता है। इसे मीठा, नमकीन आदि हर तरह के स्‍वाद में बनाया जा सकता है। इसे बनाने से पहले भिगो दिया जाता है ताकि यह आसानी से पूरी तरह पक जाएं।

5. ऊर्जा से भरपूर: सागो भोजन, ऊर्जा से भरपूर होता है, यही कारण है कि इसे उपवास के दिनों में खाया जाता है। बीमार लोग भी इसे आसानी से खाकर हजम कर सकते है

English summary

Health benefits of eating sago / saboodana

It is one food which possess a high cooling effect in the system and it is quite easy to digest. It is also used in making cakes and breads. Sago is helpful as a substitute in binding the dishes or making them thick. It is low in calories and is preferred as a light meal option.
Story first published: Tuesday, September 30, 2014, 9:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion