For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उच्‍च मात्रा में प्रोटीन खाने से होती हैं ये समस्‍याएं...

By Staff
|

कई बार हम स्‍वस्‍थ बनने के चक्‍कर बहुत ज्‍यादा प्रोटीन का सेवन कर लेते हैं। ज्‍यादा प्रोटीन वाली खुराक लेने से शरीर को कई साइड-इफेक्‍ट भी झेलने पड़ते हैं।

तुरंत भूख को शांत करने में हाई प्रोटीन खुराक सही रहती है लेकिन लम्‍बे समय के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य को खतरा पहुंचा सकती है। सही को सभी पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता मात्र एक सीमित मात्रा में ही होती है, बहुत कम या ज्‍यादा मिलने पर शरीर की क्रियाविधि पर असर पड़ता है।

जानें प्रोटीन खाने के 9 स्‍वास्‍थ्‍य लाभजानें प्रोटीन खाने के 9 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

प्रोटीन के बारे में भी ऐसा ही कुछ कहा जा सकता है। प्रोटीन को ग्रहण करने के बाद शरीर उसे अमीनो एसिड में बदल देता है जो शरीर की क्रियाविधि में सहायक होता है।

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, अगर आप हाई प्रोटीन डाईट लेते हैं तो कैंसर या अन्‍य घातक बीमारियों के होने का खतरा ज्‍यादा रहता है।

वैसे भी, प्रोटीन की अधिकता शरीर को फायदे से ज्‍यादा नुकसान पहुँचाती है। आइए जानते हैं कि प्रोटीन की अधिक मात्रा, शरीर के लिए किस प्रकार नुकसानदायक होती है:

1. कब्‍ज -

1. कब्‍ज -

ज्‍यादा प्रोटीन का सेवन करने से कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है, क्‍योंकि शरीर में फाइबर की कमी होने की संभावना रहती है।

2. हड्डी कमजोर होना -

2. हड्डी कमजोर होना -

ज्‍यादा प्रोटीन से शरीर को शक्ति मिल सकती है लेकिन हड्डियों को पर्याप्‍त मात्रा में कैल्‍िशयम नहीं मिल पाता है, जिससे वो कमजोर हो जाती हैं।

 3. दिल की बीमारी -

3. दिल की बीमारी -

ज्‍यादा प्रोटीन का सेवन करने से कोलेस्‍ट्रॉल और सेचुरेटेड फैट की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है जिससे दिल के रोग होने का खतरा बना रहता है। शरीर में इस कारण से उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है।

4. पोषक तत्‍वों की कमी -

4. पोषक तत्‍वों की कमी -

प्रोटीन की अधिकता, कई बार पोषक तत्‍वों में कमी का कारण भी बन जाता है। क्‍योंकि लोग, विटामिन और मिनरल पर ध्‍यान देना बंद कर देते हैं, और उनके शरीर में उन्‍हीं तत्‍वों की कमी हो जाती है।

5. कैंसर का खतरा -

5. कैंसर का खतरा -

हाई प्रोटीन डाईट लेने से कैंसर का खतरा कई गुना अधिक हो जाता है, क्‍योंकि कैंसर कोशिकाएं ज्‍यादा विकसित हो जाती हैं। फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की कमी होने के कारण शरीर में इस रोग की संभावना काफी बढ़ जाती है।

 6. किडनी स्‍टोन या गुर्दे की पथरी -

6. किडनी स्‍टोन या गुर्दे की पथरी -

गुर्दे में पथरी की समस्‍या, ज्‍यादा मात्रा में प्रोटीन लेने के कारण हो जाती है। मांस खाने वाले लोगों में ये समस्‍या अधिक होती है क्‍योंकि मांस में प्‍यूरिन नाम प्रोटीन होता है तो पथरी बनाने में सहायक होती है।

English summary

उच्‍च मात्रा में प्रोटीन खाने से होती हैं ये समस्‍याएं...

A recent study has revealed that people who are on a high-protein diet are four times more likely to die of cancer or other critical diseases. Likewise, there a few more side effects of indulging into a high-protein diet to shed more weight.
Desktop Bottom Promotion