For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या होगा अगर गलती से खा ली एक्स्पायर्ड मेडिसन?

|

expired medicine
आज कल लोग दवा खरीदते वक्‍त हमेशा ध्‍यान रखते हैं कि कहीं उसकी एक्‍स्‍पायरी डेट निकल ना गई हो। वैसे तो हम हमेशा ही देख समझ कर ही दवा खरीदते और सेवन करते हैं। पर क्‍या कभी आपके मन में यह ख्‍याल आया है, कि अगर आपने गलती से कोई एक्‍स्‍पायर्ड दावा निगल ली तो उसका क्‍या परिणाम हो सकता है।

तो इसमें आपको बिल्‍कुल घबराने की जरुरत नहीं है, क्‍योंकि दवाई का आप पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्‍यादातर दवाएं अपनी र्निधारित अवधी के पूरा हो जाने के बाद खुद का असर कम कर देती हैं या खो देती हैं। यह बात इस पर भी लागू होती है कि प्रयोग की जाने वाली दवाई किस प्रकार की है और उसे एक्‍सपायर हुए कितने दिन बीत चुके हैं।

किसी भी दवाई पर एक्‍सपायरी डेट छपे होने का मतलब होता है, कि वह दवाई सिर्फ दिए गए र्निधारित दिन तक ही अपना काम करेगी या रोगी के शरीर में असर दिखाएगी। एक्‍स्‍पायर होने के बाद वह दवाई खुद के तत्‍व को खो देती है और बेअसर हो जाती है।

इसलिए अगर आपने गलती से कोई एक्‍स्‍पायर्ड दवाई अंजाने में खा भी ली है तो घबराएं नहीं क्‍योंकि इससे आपके अंदर कोई बुरे प्रभाव नहीं पडेगें। पर अगर आपको ऐसा लगता है क‍ि दवा खाने से आपमें कोई हानिकारक लक्षण दिख रहे हैं तो हमारी सलाह यही होगी की आप जल्‍द से जल्‍द डॉक्‍टर से परामर्श ले।

English summary

expired medicine symptoms | क्‍या होगा अगर गलती से खा ली एक्स्पायर्ड मेडिसन?

It is still fine to use expired medicine. however, the only thing with expired medication is that it might lose its potency.
Story first published: Saturday, November 5, 2011, 18:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion