For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आखिर हथेलियों में क्‍यूं आता है इतना पसीना?

|

sweating
वह समय बहुत ही शर्मिंदापूर्ण होता है जब हमरे शरीर से और खासकर हथेलियों से ज्‍यादा मात्रा में पसीना निकलता है। यह बहुत ही आम समस्‍या होती है जो हाइपरहाइड्रोसिस की वजह से होती है। इस समस्‍या से ग्रस्‍त लोगों को सदिर्यों में भी काफी पसीना आता है। आज हम इसी समस्‍या के बारे में बात करेगें और जानेगें इसको दूर करने के कारण तथा उपाय क्‍या हैं।


1. कारण- हाइपरहाइड्रोसिस के अलावा भी ऐसे कई कारण हैं जैसे हाइपोग्‍लाइसीमिया, गठिया, ट्योबरक्‍लोसिस, चयापचय में शिथिलता, परजीवी या फिर लीवर से संबधित कोइ गडबडी। अगर यह समस्‍या आपको हाइपरहाइड्रोसिस की वजह से है तो यह आनुवंशिक रूप से प्रेषित किया जा सकता है।

2. लक्षण- ज्‍यादा पसीना आना केवल तंत्रिका गतिविधी की वजह से ही नहीं होता बल्कि इसके कई लक्षण होते हैं जैसे कानों का लाल और गरम हो जाना और त्‍वचा का भी लाल होना देखा जा सकता है।


3. बचाव- ऐसे भोजन से तौबा करें जिसमें एसिटाइलकोलीन शामिल होता है। प्रतिस्वेदक का इस्‍तमाल और कैफीन तथा ड्रग का इस्‍तमाल न करें। तनाव से मुक्‍ती दिलाने वाले व्‍यायाम करें।

4. निदान- आयंटोफोरेसिसि का ट्रीटमेंट करवाना चाहिए तथा एंटीथिस्टेमाइंस,एंटीडिप्‍रेसेंट, एंटीकोलिनर्जिक्‍स और ट्रैंक्‍यू‍लाइजर की दवा समस्या का इलाज करवाने से लाभ मिलेगा।

5. घरेलू उपाय- इसको कम करने के लिए आपको गरम पानी में कुछ बूंदें नींबू की डाल कर उसमें हाथों को भिगोने से यह समस्‍या कम हो जाएगी।

6. सर्जरी- एलेक्‍ट्रोलिसिस, लिपोसेक्‍शन और लेज़र ट्रीटमेंट

English summary

Why Do Palms | Sweat Excessively | आखिर हथेलियों में क्‍यूं आता है इतना पसीना?

Is it embarrassing to see your arms going damp and smelling bad? Well, it is a common problem to many individuals. Excessive sweating on palms and arms may be due to hyperhydrosis where the over activity in the nerves sending signals to the sweat glands. Today, we will discuss on the cause, symptoms and treatment for excessive sweating of arms and palms. Take a look.
Story first published: Tuesday, January 24, 2012, 13:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion