For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेरेब्रल एन्यूरिज्म से जूझ रहे हैं चीनी राष्ट्रपति, जानें क्‍या होती है ये बीमारी और इसके लक्षण

|

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 'सेरेब्रल एन्यूरिज्म' (एक तरह की दिमागी बीमारी) से पीड़ित हैं, उन्हें पिछले साल इसकी वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग सर्जरी की जगह पारंपरिक चीनी दवाओं से ही इलाज करा रहे हैं। इन दवाओं के इस्तेमाल से दिमाग की ब्लड सेल्स नरम हो जाती हैं। जानें क्या है सेरेब्रल एन्यूरिज्म, इस बीमारी के लक्षण क्या हैं?

क्या होता है सेरेब्रल एन्यूरिज्म

क्या होता है सेरेब्रल एन्यूरिज्म

सेरेब्रल एन्यूरिज्म से पीड़ित इंसान के दिमाग की नसें कमजोर होकर फूल जाती हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर हाई ब्लड प्रेशर, जेनेटिक बीमारी, इन्फेक्शन या फिर दिमागी चोट और तनाव से जूझ रहे लोगों को इस बीमारी का सामना करना पड़ता है।

यह बीमारी दिमाग के किसी भी भाग में हो सकती है और इसके कभी भी फटने का खतरा होता है। बहुत तेज सिर दर्द, हाथ-पैर में लकवा मार जाना, लगातार कमजोरी और चक्कर आना इस बीमारी के लक्षण हैं। इसके अलावा मिर्गी के दौरे को भी इसके लक्षण में शामिल किया जाता है।

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षणों में ये हैं...

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षणों में ये हैं...

सिर में दाने फूटते ही सिर में बहुत तेज दर्द, मतली और उल्टी आना, गर्दन में अकड़न, आंखों, पीठ या पैरों में दर्द, मायड्रायसिस, हाई ब्लड प्रेशर, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, कंफ्यूजन महसूस होना, बेहोशी और चलने- फिरने में परेशानी।

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कारण

सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कारण

हालांकि सेरेब्रल एन्यूरिज्म या ब्रेन एन्यूरिज्म के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस बीमारी की शुरुआत से जुड़े कुछ कारक हैं जो अनुवांशिक हैं। जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन सेंटर का कहना है कि अधिकांश सेरेब्रल एन्यूरिज्म के कोई लक्षण नहीं होते हैं और आकार में छोटे (10 मिलीमीटर से कम) होते हैं। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन का कहना है कि उच्च रक्तचाप (उच्च रक्तचाप), सिगरेट धूम्रपान, एक आनुवंशिक प्रवृत्ति, रक्त वाहिकाओं को चोट या आघात और कुछ प्रकार के रक्त संक्रमणों से जटिलता इसके गठन में योगदान करती है।

एन्यूरिज्म का पारिवारिक इतिहास

- अल्फा-ग्लोकोइडेस की कमी, जिसके कारण ग्लूकोज उत्पादन में समस्या पैदा होती है।

- अल्फा 1-एंटीट्रिप्सिन की कमी, जो फेफड़े या जिगर की बीमारी का संकेत देता है।

- धमनी की विकृतियां

- टूबेरौस स्क्लेरोसिस

- फाइब्रोमस्क्यूलर डिसप्लेसिया

- वंशानुगत टेलैंगिएक्टेसिया

- फाइब्रोमस्क्युलर डिस्प्लेसिया

- पॉलीसिस्टिक किडनी

ब्रेन एन्यूरिज्म से बचाव

ब्रेन एन्यूरिज्म की शुरुआत को रोकने के लिए, जोखिम कारकों को नियंत्रण में रखना जरूरी है। जिसमें यह महत्वपूर्ण है कि

- धूम्रपान तुरंत बंद कर दें।

- शराब से दूरी बनाएं।

- नशीली दवाओं का उपयोग न करें।

- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें।

English summary

Chinese President Xi Jinping is suffering from Cerebral Aneurysm; Know Causes, Symptoms and Treatment in Hindi

Chinese president Xi Jinping was hospitalized towards the end of 2021 as he was suffering from a cerebral aneurysm. Know Causes, Symptoms and Treatment in Hindi.
Desktop Bottom Promotion