For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या होता है जब शरीर के अंग पर गिरती है छिपकली

|

जब कभी भी छिपकली आपके घर या आस-पास दिखती है, तो आप एक दम से डर जाती होंगी और उसे उस जगह से भगाने लगती होंगी। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का काफी महत्‍व है?

READ: शादी में बारिश का होना कैसा शगुन होता है ?

कई संस्कृतियों में, छिपकलियों का शरीर के विभिन्‍न अंगों पर गिरना एक प्रतीकात्मक अर्थ भी होता है। किसी संस्‍कृती में इसका गिरना या तो अच्‍छा माना जाता है या फिर बुरा।

 Lizard Astrology, Effects of lizard falling on body parts

शांस्‍त्रों के अनुसार यदि छिपकली सिर पर गिरे तो यह अच्‍छा नहीं बल्‍कि बुरा शगुन होता है। यह विवाद या झगड़े को इंगित करता है। इसके अलावा अगर छिपकली सिर के बीच में गिरे तो, यह बीमारियां लाता है।

READ: मंत्र जाप करने वाली माला में 108 मोती ही क्यों होते हैं?

एक ज्योतिषीय पाठ के अनुसार कहा गया है कि यदि छिपकली पेट, नाभि या छाती पर गिरे तो यह अच्छा शगुन माना जाता है। साथ ही अगर छिपकली पुरुष के शरीर के सीधे अंग पर गिरे और महिला के उल्‍टे अंग पर तो, यह शुभ माना जाता है।

इसी तहर से गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति हो सकती है। दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होगी। तो अगर आपके शरीर के भी किसी अंग पर छिपकली गिरी हो तो समझ जाएं क्‍या है इसका मतलब।

English summary

Lizard Astrology, Effects of lizard falling on body parts

In Hinduism, lizards falling on the body parts have special symbolism and significance in spirituality. Lizards chirping is considered holy and auspicious.
Desktop Bottom Promotion