For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नमक ने दिए हैं कई शहरों को नए नाम, नमक से जुड़े ये फैक्‍ट नहीं जानते होंगे आप

|

नमक एक ऐसी चीज है जिसके बिना दुनिया की कोई भी क्विज़ीन और किचन नहीं रह सकता है। नमक बिना तो खाना कितना भी स्वादिष्ट बना हो..बेकार ही मान लिया जाता है। दुनिया भर के हर घर की रसोई में भले ही कोई मसाले मिले या मिले लेकिन नमक आपको जरूर मिल जाएगा। नमक के खाने के अलावा भी और कई काम है ये सबसे व्यापक रूप से यूज होने वाला सबसे पुराना खाद्य पदार्थ है। हमारे शरीर में भी नमक की मात्रा पाई जाती है अगर नमक यानी कि सोडियम की कमी हो जाए तो कई तरह की बीमारियां हमारी बॉडी में घर करने लगती हैं। इस आर्टिकल में नमक से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता हों।

salt

धार्मिक किताबों में भी नमक को माना गया है पवित्र

नमक हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवित्र बाइबल में नमक को लेकर कई बातें बताई गई हैं। अगर आपने कभी बाइबल पढ़ी है, तो आप ये देखेंगे कि इसमें अलग अलग तरीकों से नमक शब्द को इस्तेमाल किया गया है। इसमें लॉयल्टी, यूनिटी और वैल्यू के बारें में बताया गया है। इसके साथ ही हिन्दू और इस्लाम धर्म में भी नमक को काफी अहमियत दी गई है।

salt

वेनिस की नहरों ने बनाया इसे लग्जरी गुड्स

इतिहास में अगर देखें तो नमक इटली के वेनिस जो अपनी नहरों के लिए प्रसिद्ध है 13वीं शताब्दी के अंत में नमक के व्यापार ने इसे बिजनेस पॉवर बना दिया। पूरे इटली, डालमेटिया, स्लोवेनिया और स्टेटो दा मार जैसे शहरों मे व्यापारियों को इसमें सब्सिडी दी जाती थी। वेनिस ने व्यापार के लिए सातवीं शताब्दी तक चीओगिया में अपना नमक का उत्पादन बढ़ाना शुरू किया। लेकिन आखिर में पूरे ईस्ट मैडिटेरियन सी में नमक खरीद और इसे स्थापित करने के लिए वेनिस आगे बढ़ता गया। (संदर्भ किताब- वेनिस का इतिहास)

salt

नमक की वजह से हुआ कई नये शहरों का जन्म

नमक के प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन ने इटली के साल्ज़बर्ग जैसे नए शहरों को बानाया, साल्ज़बर्ग का मतलब ही होता है "नमक का शहर"। प्राचीन काल में नमक लग्जरी चीजों में गिना जाता था और इससे बिजनेस किया जाता था।

salt

हमारी बॉडी की कोशिकाओं में होता नमक

नमक को सोडियम क्लोराइड (NaCl) के रूप में जाना जाता है, नमक में वजन के हिसाब से 40 फीसदी सोडियम और 60 फिसदी क्लोराइड होता है। सोडियम यानि की नमक एक ऐसा मिनिरल है,जो हमारी बॉडी में एक जरूरी इलेक्ट्रोलाइट की तरह काम करता है। लेकिन नमक का अधिक सेवन हेल्थ को नुकसान भी पहुंचाता है।

लेकिन इसके अलावा और भी कई दिलचस्प बातें हैं जो आपको नमक के बारे में जाननी चाहिए।

salt

करंसी की तरह भी नमक का होता था यूज

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि "सैलरी" शब्द लैटिन के 'साल' से बना है, जिसका मतलब होता है नमक। ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में नमक इतना महंगा था कि रोमन सैनिकों को नमक में पेमेंट किया जाता था।

Read more about: facts life salt bizarre
English summary

weirdly interesting things about salt you didn't know in Hindi

Salt is an important part of our life, but do you know that many things have been told about salt in the Holy Bible? If you've ever read the Bible, you'll notice that the word salt is used in different ways. It talks about loyalty, unity and value. Along with this, salt has also been given great importance in Hinduism and Islam.
Desktop Bottom Promotion