For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने टीनएजर बच्चे को परिवार से जोड़े रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

|

टीनएजर्स काफी निडर और जिद्दी होते हैं। इस उम्र में बच्‍चों को जिम्‍मेदार बनाने की बहुत जरूरत होती है क्‍योंकि यहीं से उनके आगे का जीवन तय होना शुरु होता है। कभी-कभी टीनएज में बच्‍चों को परिवार से ज्‍यादा अकेले रहना या दोस्‍तों के साथ समय बिताना ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

टीनएज बच्‍चे को संभालना मां-बाप के लिए कोई आसान बात नहीं है। अगर आप कुछ आसान तरीके सीखे लें तो आप अपने टीनएज बच्‍चे को परिवार के करीब रख सकते हैं।

एक समय तय करें

एक समय तय करें

आपको पूरे दिन में से एक समय तय करके रखना चाहिए जब वो आपके साथ रोज कुछ ना कुछ काम करे। आप दोनों कुछ ऐसा काम कर सकते हैं जिसमें आपकी और आपके बच्‍चे दोनों की दिलचस्‍पी हो। आप पार्क में वॉक पर जा सकते हैं या एक साथ हेयर कट के लिए जा सकते हैं। उन्‍हें मैनेजमेंट स्किल्‍स भी सीखने में मदद करें।

तारीफ करें

तारीफ करें

अपने बच्‍चे की तारीफ करने में आपको दो मिनट से ज्‍यादा समय नहीं लगेगा लेकिन इससे उसका पूरा दिन जरूर चमक जाएगा। आपको अपने बच्‍चों की एक्टिविटीज में उनके साथ हिस्‍सा लेना चाहिए। अगर आप उसकी आर्ट या क्राफ्ट क्‍लास में हिस्‍सा लेने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप रात को घर पर भी उनके साथ ये सब कर सकते हैं।

उनकी बातों को ध्‍यान से सुनें

उनकी बातों को ध्‍यान से सुनें

अपने बच्‍चे को उसकी बात कहने और अपने विचारों को सामने रखने का पूरा मौका दें। इस बात को भी समझें कि अब वो बच्‍चे नहीं हैं और अब उनकी भी अपनी कोई समझ और सोच है। अगर आप उनकी बातें सुनेंगे तो इससे उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। इससे वो जिम्‍मेदार भी बनेंगें।

सीमाएं और जिम्‍मेदारियां बनाएं

सीमाएं और जिम्‍मेदारियां बनाएं

चूंकि, अब बच्‍चे बड़े हो रहे हैं इसलिए उनके लिए कुछ लिमिट्स और जिम्‍मेदारियां होना भी जरूरी हैं। उन्‍हें घर के छोटे-मोटे काम करना सिखाएं। आपके सहारे और मार्गदर्शन के बिना उन्‍हें समझ ही नहीं आएगा कि उन्‍हें करना क्‍या है। जब आप उसे घर और परिवार की जिम्‍मेदारियां दें तो इस बात का भी ध्‍यान रखें उसे आपके द्वारा दिए गए कामों में मजा आए।

एक साथ खाना खाएं

एक साथ खाना खाएं

आजकल एकल परिवारों में मां-बाप को पता ही नहीं होता है कि उनके टीनएज बच्‍चे की जिंदगी में चल क्‍या रहा है। एक साथ खाना खाने से आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। आपको बच्‍चों और बच्‍चों को आपसे बात करने का मौका मिलेगा।

अपने टीनएज बच्‍चे का भविष्‍य संवारने का सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि आप उसके कामों और रुचि वाली चीजों में हिस्‍सा लें और उसका प्रोत्‍साहन बढ़ाएं। आप खुद जिम्‍मेदार बनेंगे तभी तो अपने बच्‍चों को जिम्‍मेदार बना पाएंगे।

English summary

Tips for Parents to Keep their Teens involved in the Family

If you are struggling to get your grumpy teen to help you with family chores or wish to make him enjoy being a part of the family, take a look at our classic guide.
Desktop Bottom Promotion