For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे करें एक्ट्रेक्टिव आई मेकअप

|
Eye Makeup Tips

नए साल की शुरूआत होते ही पार्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी लोग पार्टी का लुफ्त उठाने के लिए तैयार बैठे हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं, तो अपने ग्रूमिंग पर पूरा फोकस करें। खासकर अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें। आपका आई मेकअप आपकी सुंदरता को और ज्यादा निखारने में मदद करता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आंखों को इस तरह टचअप दें कि लोगों की नजर आप पर ही टिकी रह जाएं। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर न्यू ईयर पार्टी के लिए एक्ट्रैक्टिव आई मेकअप कैरी कर सकती हैं।

न्यू ईयर के लिए ऐसे करें आई मेकअप

1. आज कल रात को देर तक जागने के कारण या ज्यादा लेपटॉप या फोन में लगे रहने के कारण या फिर अन्य कारणों से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते हैं। ऐसे में आप अपने आई मेकअप के लिए सबसे पहले अपने डार्क सर्कल्स को हाइड करने का काम करें। आई मेकअप करने से पहले आप कंसीलर की मदद से अपने आंखों के डार्क सर्कल्स को छिपा दें। ऐसा करने से आपकी आंखों पर किया गया आई मेकअप बहुत खूबसूरत लगेगा। आप कॉम्पेक्ट पाउडर की मदद से भी अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स को छिपा सकती हैं।

2. छोटी आंखों वाली महिलाएं अक्सर अपने आई मेकअप को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर आपकी भी छोटी आंखें हैं, तो आप उस पर पतला आई लाइनर ही अप्लाई करें। आप आई लाइनर लगाने से पहले अपनी आखों पर सफेद रंग के आई पेंसिल को अप्लाई करें। ऐसा करने से आपकी आंखे बहुत खूबसूरत लगेंगी।

3. आई मेकअप करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी आंखों को अच्छे से साफ कर लें। आंखों के आस-पास की स्किन को अच्छे से क्लिन करें। क्योंकि अगर आप अपनी आंखों के पास की स्किन को क्लिन नहीं करते हैं, तो ये आपकी आंखों को बेजान बना सकता है। जिस कारण आपका आई मेकअप ज्यादा देर तक टिका नहीं रह पाएगा।

4. अगर आप न्यू ईयर के डे पार्टी के लिए मेकअप कर रही हैं, तो आप ग्रे या ब्लैक आई मेकअप भी कैरी कर सकती हैं। आई ब्रश की मदद से आप अपने आंखों के कोने पर ब्लैक कलर से ब्लैंड करें। ये आपके हर आउटफिट पर अच्छा लगेगा।

5. अगर आप चाहे तो अपनी आंखों के कलर के हिसाब से भी अपना आई मेकअप कैरी कर सकती हैं। अगर आपने आंखों में कोन्टेक्ट लेंसेस लगाएं हैं, तो हरे रंग की आंखों के साथ लाइट पर्पल आई शेडो का यूज करें। ब्लैक आंखों वाली महिलाएं शिमरी ब्राइन कलर का आई मेकअप करें। नीली आंखों के साथ न्यूटल आई मेकअप करें। अपने आंखों के हिसाब से आपके फेस पर कौन सा आई मेकअप अच्छा लगेगा अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से एक बार सलह जरूर ले लें।

English summary

How to do attractive eye makeup for New Year party in hindi

You can carry attractive eye makeup by following these tips for the New Year party.
Story first published: Saturday, December 31, 2022, 18:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion