For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

योगा मैट में पाए जाने केमिकल से आईवीएफ से मां बनने में हो सकती है परेशानी

By Lekhaka
|

योगा मैट्स, बेबी प्रोडक्ट्स और अपोल्स्टर्ड फर्नीचर में पाए जाने वाले एक सामान्य कैमिकल आईवीएफ के जरिए गर्भावस्था की संभावना को कम कर सकता है। यह बात हार्वर्ड के एक अध्ययन में पता चली है।

पॉलीयूरेथेन फोम में प्रयोग किया जाने वाले ज्वालारोधी पेंटाबीडीई को ऑर्गेनोफॉस्फेट फ्लैम रिटार्टमेंट्स (पीएफआर) द्वारा एक सुरक्षित विकल्प के रूप में बदला गया था। हालांकि जानवरों के अध्ययन में हार्मोन को प्रभावित पाया गाया।

 Chemicals in yoga mats may disrupt your fertility

पीएफआर कई प्रोडक्ट्स में पॉलीयूरेथेन फोम में यूज होता है जिसमें योगा मैट्स, बेबी प्रोडक्ट्स और अपोल्स्टर्ड फर्नीचर शामिल है। अध्ययन में यह भी पता चला है कि पीएफआर फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट्स से निकलकर हवा और धूल में फैल जाता है।

रिसर्चर्स ने महिलाओं में प्रजनन के परिणाम और पीएफआर के बीच संबंध की जांच की। इसके लिए 211 महिलाओं का सैम्पल लिया गया जो कि 2005 से 2015 के बीच आईवीएफ से गुजरी।

अध्ययन में पता चला कि तीन पीएफआर के यूरिनरी मेटाबॉलाइट्स को 80 प्रतिशत प्रतिभागियों में देखा गया।

English summary

Chemicals in yoga mats may disrupt your fertility

If you are planning to undergo fertility treatment, avoiding products like yoga mats may help, as those with flame retardant chemicals can disrupt in-vitro fertilisation (IVF), a study has claimed.
Desktop Bottom Promotion