For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजाना वाकिंग और बेहतर डायट के जरिए लंबा जीवन जी सकते है बुजुर्ग- स्टडी

By Lekhaka
|

अगर आप चाहते हैं कि आपके माता-पिता और दादा दादी लंबे समय जीवित रहें, तो आपको उन्हें वाकिंग और अच्छी क्वालिटी वाला खाना खाने की सलाह देनी चाहिए।

एक नए अध्ययन में यह पाया गया है कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल से बुजुर्गों को लंबे समय तक जीने में मदद मिल सकित है।

पढ़ें- वृद्ध माता - पिता की देखभाल कैसे करें?

अध्ययन के अनुसार, ऐसे लोग हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए औसतन 73 सालों तक एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। अमेरिकन जर्नल जेरीऐट्रिक्स सोसाइटी में प्रकाशित इस अध्ययन के लिए टीम ने 25 सालों तक 5,248 बुजुर्गों पर अध्ययन किया, जो औसतन 73 साल तक जिए। अक्षमता की औसत संख्या पुरुषों के लिए लगभग 2.9 और महिलाओं के लिए 4.5 थी।

 Regular walks, good diet can add years to grandparents' lives

उन्होंने पाया कि जीवनशैली से जुड़े कई कारक जीवन के वर्षों और सक्षम जीवन के वर्षों से काफी जुड़े थे। लंबी दूरी तक वाकिंग करना और अच्छी क्वालिटी वाली डायट लेना सीधे तौर पर अक्षम काल से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा मोटापा भी अक्षम अवधि के साथ जुड़ा था। स्मोकिंग करना छोटे जीवन और सक्षम जीवन के कम वर्षों के साथ जुड़ा था।

वरिष्ठ लेखक डॉक्टर ऐनी न्यूमैन ने कहा कि टीम ने पाया कि जीवन शैली में सुधार करके काफी हद तक मृत्यु को स्थगित किया जा सकता है। लेकिन इससे भी अक्षमता को को स्थगित किया जा सकता है।

English summary

Regular walks, good diet can add years to grandparents' lives

Your parents and grandparents can live longer if you ask them to walk greater distances and eat better-quality diet.
Story first published: Wednesday, September 6, 2017, 14:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion