For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दूध और दही को रखना है लंबे समय तक ताजा, ये है स्‍टोर करने का तरीका

|

दही, दूध, घी, पनीर जैसे बहुत सारे डेयरी प्रोडक्ट हैं जिनकी आवश्यकता हमें हर रोज पड़ती है। लेकिन इन सारी सामानों को रखते वक्त अगर थोड़ी सी लापरवाही हो जाए तो इन्हे खराब होने में जरा सी देर नहीं लगती। वहीं अगर थोड़ी सी सावधानी इन सारे डेयरी प्रोडक्ट संग दिखाई जाए तो इनका उपयोग लंबे वक्त तक किया जा सकता है। आज हम आपको दही से लेकर पनीर तक को रखने के लिए ये छोटे टिप्स बाटने जा रहे है जो की आपकी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं।

The Right Way to Store Dairy Products

दूध

दूध ऐसा डेयरी प्रोडक्ट है जो हर घर में रोजाना इस्तेमाल होता है। फिर वो चाहे चाय, कॉफी या फिर नाश्ते के रूप में हो। लेकिन अगर इसे जरा सी लापरवाही के साथ रखा जाए तो ये खराब हो जाता है। अगर आप चाहती हैं दूध जल्दी से खराब ना हो तो इसे पैकेट सहित फ्रिज में रखने से पहले उबाल लें। फिर ठंडा कर फ्रिज में रख दें। साथ ही दूध के पैकेट की एक्सपायरी डेट चेक कर लें। अगर ये जल्दी खराब होने वाला है तो इसे उबालकर रखें। दूध को उबालने के लिए हमेशा एक साफ व धुले हुए बर्तन का ही इस्तेमाल करें।

Milk Boiling Is Harmful? | क्या सही है बार-बार दूध उबालकर पीना? जानें कितना उबालें दूध | Boldsky

घी

स्‍वस्‍थ शरीर के ल‍िए घी का सेवन करना चाह‍िए। हालांकि घी रूम के तापमान पर खराब नहीं होता है। लेकिन अगर चाहती हैं कि घी की फ्रेशनेस लंबे वक्त तक एक जैसी बनी रहे तो इसे हमेशा एयर टाइट कंटेनर में रखें। इसके अलावा घी निकालते वक्त सूखे चम्मच का उपयोग करें। सबसे महत्वपूर्ण बात इस यूवी किरणों से दूर रखें, क्योंकि यह घी को खराब कर सकता है।

पनीर

पनीर को लंबे वक्त तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो इसे ब्लॉटिंग पेपर में अच्छे से लपेट कर रखें। या फिर आप ऐसा भी कर सकते है गीले मलमल के कपड़े में अच्छे से लपेटकर फ्रिज में रखने से ये जल्दी खराब नहीं होता हैं। अगर आपके पास ब्लॉटिंग पेपर या मलमल का कपड़ा दोनों नही है तो सिर्फ एक पानी के बर्तन में पनीर को डुबोकर फ्रिज में रख दें। लेकिन ख्याल रहे हर रोज इसका पानी बदल दिया करें। ऐसा करने से पनीर फ्रिज में लंबे वक्त तक तजा बना रहेगा।

English summary

The Right Way to Store Dairy Products in Hindi

Never get caught with spoiled milk again. These guidelines* for storing dairy products will help keep your fridge fresh.
Desktop Bottom Promotion