For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डॉग्‍स को बिलकुल पसंद नहीं आते हैं आपके ये 8 काम

|
Things Humans do that annoy Dogs: आपके डॉग्स को नहीं पसंद आतीं आपकी ये प्यार भरी आदतें | Boldsky

अधिकतर लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं। कुछ सुरक्षा कारणों से घर में कुत्ता रखते हैं तो कुछ लोगों को जानवरों से बहुत प्‍यार होता है। आप अपने डॉगी के लिए कई सारी चीज़ें करते होंगें जिनमें से कुछ उसे परेशान भी करती होंगीं लेकिन आपको उनके बारे में पता नहीं चल पाता है।

कई लोग अपने डॉग को अपना सबसे प्‍यारा दोस्‍त मानजे हैं और इंसानों से ज्‍यादा वो आपको सहन करते होंगें क्‍योंकि कुत्ते ज्‍यादा ईमानदार और सहज होते हैं। लेकिन आपकी ऐसी कुछ चीज़ें या काम हो सकते हैं जो आपके डॉगी को बिलकुल भी पसंद ना हों।

Things you do that your dog hates

कुछ तो सामान्‍य हैं, जैसे कि कुत्तों को नहाना बिलकुल पसंद नहीं होता है और उन्‍हें कभी-कभी गले लगाने में भी शर्म आती है। इनके अलावा ऐसे कुछ काम और भी होते हैं जो डॉगी को बिलकुल भी पसंद नहीं होते हैं।

ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम अपने डॉग का ध्‍यान रख सकते हैं। इसमें एक बात का ध्‍यान और रखें कि कभी भी हर डॉग की आदतें और पसंद-नापसंद एक जैसी नहीं होती है। तो वो क्‍या चीज़ें हैं जिनसे वो नफरत करते हैं और जो उन्‍हें पसंद आती हैं ?

आइए जानते हैं इसके बारे में ...

ऐसी 8 चीज़ें हैं तो आपके करने पर डॉग को परेशान करती हैं या उसे इनसे चिढ़ होती है। अगर आप इन बातों का ध्‍यान रखेंगें तो आपका डॉग हमेशा आपका सच्‍चा दोस्‍त बनकर रहेगा।

बार-बार गले लगाना

कुछ कुत्तों को गले लगाना बिलकुल पसंद नहीं है और खासतौर पर अजनबी लोगों का। गले और शरीर को हाथों से घेरने पर वो खुद को खतरे में महसूस करते हैं। इसलिए उन्‍हें ज़रा प्‍यार से गले लगाएं। उन्‍हें ज्‍यादा करीब आना पसंद नहीं आता है।

इसकी जगह आप उसे उसके अनुसार प्‍यार करें। उसे पीठ या चेस्‍ट की तरफ से गले लगा सकते हैं।

बातों से ज्‍यादा जेस्‍टर करते हैं काम

हो सकता है कि आपका डॉग कुछ शब्‍दों जैसे - कम, सिट, ट्रीट, गो को समझ जाए लेकिन वो हमारी ज्‍यादा बातों को समझ पाने में असमर्थ होते हैं। इसलिए वो शब्‍दों से ज्‍यादा हमारी बॉडी लैंग्‍वेज पर ध्‍यान देते हैं।

सबसे बेहतर एक्‍सपेरिमेंट है कि बाप अपने डॉग के साथ पूरा दिन बिना एक शब्‍द कहे बिता दें। आप उसके साथ अपनी बॉडी लैंग्‍वेज से कम्‍युनिकेट कर सकते हैं। उसे कुछ भी बताने के लिए अपने जेस्‍टर्स का इस्‍तेमाल करें और इससे आप भी उसे बेहतर तरीके से समझ पाएंगें।

जल्‍दबाज़ी में वॉक

डॉग्‍स को बाहर घूमना और वॉक पर जाना बहुत पसंद होता है क्‍योंकि इससे उन्‍हें बाहरी दुनिया को देखने का मौका मिलता है। अगर आप जल्‍दबाजी में वॉक पर जाएंगें और उन्‍हें कहीं रूकने, स्‍निफ या मार्क करने का मौका नहीं देंगें तो इससे वो आप पर गुस्‍सा हो सकते हैं।

अब अगली बार जब भी आप अपने डॉग को बाहर घुमाने ले जाएं तो उसे भरपूर समय दें।

नज़रअंदाज़ करना

डॉग्‍स को सोशलाइज़ करना बहुत पसंद होता है। उन्‍हें अकेले रहना बिलकुल पसंद नहीं होता है। कुछ मामलों में तो कु्तों को अकेले रहने से डर लगने लगता है। आपके पास भी इतना समय नहीं होता कि उसके साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त बिता सकें।

अपने डॉग को ऐसी किसी मुश्किल से बचाने के लिए जब कभी भी आप घर पर हों तो उसके साथ समय बिताने की कोशिश करें। इस समय को अपने डॉग के साथ बॉन्‍ड बनाने में इस्‍तेमाल करें। रोज़ के लिए एक समय तय करें जब आप उसके साथ खेल सकें और एक्‍सरसाइज़ करें।

उनका पर्सनल स्‍पेस दें

गले लगाने की तरह ही कुत्तों को अपने पर्सनल स्‍पेस में भी किसी की दखलअंदाज़ी बिलकुल पसंद नहीं आती है। उसके चेहरे पर हाथ फरेने उसे बिलकुल पसंद नहीं आता है।

उसकी सफाई के समय कान या दांतों के ब्रश को धीरे चलाएं और अंत में उसे शाबाशी देना ना भूलें।

चिढ़ाना

सड़क पर गुज़रते हुए अगर कोई कुत्ता भौंकता है तो उसकी नकल ना करें। बंद दरवाज़ या खिड़की के पीछे कुत्ते के भौंकने पर हाथ ना दिखाएं। कुत्ते की पूंछ ना खींचें। ऐसा कुछ ना करें जिससे कुत्ता पागल हो जाए। ये कोई मज़ाक नहीं है, आपकी ऐसी हरकत से कुत्ता आपको काट भी सकता है।

जबरदस्‍ती करना

आपकी ही तरह आपके कुत्ते के भी कुछ दोस्‍त या दुश्‍मन होंगें। लेकिन कई बार डॉग द्वारा दिए गए संकेतों से इनके बारे में जानने में हम असफल हो जाते हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों के आसपास होने पर वो आपको अपनी बॉडी लैंगवेज से कुछ संकेत दें। इसलिए उनके साथ जबरदस्‍ती ना करें।

खुद दुखी ना हों

जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और ऐसा कई बार होता है जब आप दुखी, तनाव में या डिप्रेशन में होते हैं। इसका असर आपके कुत्ते पर भी पड़ता है। चूंकि आप दोनों दिल से एक-दूसरे के करीब होते हैं इसलिए वो आपकी भावनाओं को समझ पाते हैं।

ऐसे में आप अपने डॉग को कहीं बाहर वॉक पर लेकर जाएं। इससे आपको भी अच्‍छा महसूस होगा।

English summary

Dogs Don’t Like You Doing These 8 Things

We love our dogs so much that it hurts us to think we could be doing something that makes them uncomfortable, sad, or scared. Read on to know the 8 things that a dog doesnt like.
Desktop Bottom Promotion