For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हनुमान चालीसा पढ़ने के चमत्‍कारी लाभ

By Super
|

हनुमान चालीसा को महान कवि तुलसीदास जी ने लिखा था। वह भी भगवान राम के बड़े भक्‍त थे और हनुमान जी को बहुत मानते थे। इसमें 40 छंद होते हैं जिसके कारण इसको चालीसा कहा जाता है। यदि कोई भी इसका पाठ करता है तो उसे चालीसा पाठ बोला जाता है।

क्या हनुमान जी के एक पुत्र था? आइये जानें...

हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का महत्‍व बहुत अधिक है। आइए जानते है हनुमान चालीसा के खास महत्‍वों के बारे में:

हनुमान जी की कहानी:

हनुमान जी की कहानी:

हनुमान चालीसा में भगवान हनुमान के जीवन का सार छुपा है जिसे पढ़ने से जीवन में प्रेरणा मिलती है। यह सिर्फ तुलसीदास जी के विचार नहीं बल्कि उनका अटूट विश्‍वास है। उनके इसी विश्‍वास के कारण औरेंगजेब ने उन्‍हे बंदी बना लिया था। वहीं बैठकर उन्‍होने हनुमान चालीसा लिखा था।

कब पढ़ें हनुमान चालीसा:

कब पढ़ें हनुमान चालीसा:

कहते है हनुमान चालीसा को डर, भय, संकट या विपत्ति आने पर पढ़ने से सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं।

शनि का प्रभाव दूर करने में:

शनि का प्रभाव दूर करने में:

अगर किसी व्‍यक्ति पर शनि का संकट छाया है तो उस व्‍यक्ति का हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। इसस उसके जीवन में शांति आती है।

बुरी शक्तियों को दूर भगाने में:

बुरी शक्तियों को दूर भगाने में:

अगर किसी व्‍यक्ति को बुरी शक्तियां परेशान करती हैं तो उसे चालीसा पढ़ने से मुक्ति मिल जाती है।

क्षमा मांगने के लिए:

क्षमा मांगने के लिए:

कोई भी अपराध करने पर अगर आप ग्‍लानि महसूस करते हैं और क्षमा मांगना चाहते है तो चालीसा का पाठ करें।

बाधा दूर करने में:

बाधा दूर करने में:

भगवान गणेश की तरह हनुमान जी भी कष्‍ट हरते हैं। ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलता है।

तनाव मुक्ति:

तनाव मुक्ति:

हनुमान चालीसा पढ़ने से मन शांत होता है तनाव मुक्‍त हो जाता है।

सुरक्षित यात्रा:

सुरक्षित यात्रा:

सुरक्षित यात्रा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें। इससे लाभ मिलता है और भय नहीं लगता है।

इच्‍छाओं की पूर्ति के लिए:

इच्‍छाओं की पूर्ति के लिए:

किसी भी प्रकार की इच्‍छा होने पर भगवन हनुमान के चालीसा का पाठ पढ़ने से लाभ मिलता है।

दैवीय शक्ति:

दैवीय शक्ति:

हनुमान चालीसा के पाठ से दैवीय शक्ति मिलती है। इससे सुकुन मिलता है।

बुद्धि और बल:

बुद्धि और बल:

हनुमान जी बुद्धि और बल के ईश्‍वर हैं। उनका पाठ करने से यह दोनों ही मिलते हैं।

व्‍यक्ति को सदबुद्धि देने में:

व्‍यक्ति को सदबुद्धि देने में:

हनुमान चालीसा का पाठ करने से कुटिल से कुटिल व्‍यक्ति का मन भी अच्‍छा हो जाता है।

एकता बढ़ाने में:

एकता बढ़ाने में:

हनुमान चालीसा का पाठ करने से एकता की भावना में विकास होता है।

नकरात्‍मकता दूर:

नकरात्‍मकता दूर:

हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकरात्‍मक भावनाएं दूर हो जाती है और मन में सकारात्‍मकता आती है।

English summary

Miraculous benefits of Hanuman Chalisa

Read on to know some unknown facts and benefits related to the Hanuman Chalisa… Let’s take a look at some other interesting beliefs associated with the Hanuman Chalisa…
Desktop Bottom Promotion