For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस महीने प्यार और क़िस्मत कितना देगा आपका साथ, जानें

By Arunima Kumari
|

अगर आप सोच रहे हैं कि यह महीना आपके लिये कैसा रहेगा, इस महीने आपकी राशि के अनुसार भाग्य आपका साथ देगा या नहीं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। किस्मत, प्यार, नौकरी, प्रमोशन और रिश्तों के मामले में विभिन्न राशि के लोगों के लिये ये महीना अच्छा होगा या बुरा, इस बारे में विशेषज्ञों ने काफी कुछ बताया है और ज्योतिष विशेषज्ञों की राय को हम इस आर्टिकल के ज़रिए आप तक पहुंचा रहे हैं।

इस महीने भाग्य के पिटारे में आपके लिए नया क्या है और आपको किन चीज़ों से या किन मामलों में सतर्क रहने की ज़रूरत है, यह सब कुछ आप इस आर्टिकल में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर जान सकेंगे। तो चलिए जानें, इस महीने यानि कि मई 2018 आपकी राशि के लिये कितना भाग्यशाली है।

what-does-your-love-or-luck-predictions-reveal-the-month-may

मेष: (21 मार्च-अप्रैल 19)

मेष राशिवालों के लिये ये महीना धन और आय के अवसरों के लिये शुभ है। महीने की शुरुआत में बहुत लोगों से आपका मिलना जुलना लगा रहेगा, यानि कि सामाजिक स्तर पर आप एक्टिव रहेंगे। लेकिन आपको किसी भी चीज़ के लिये प्रतिबद्ध नहीं होना चाहिए और ना किसी चीज को छोड़ना चाहिए, जो शायद आपके लिये अच्छा हो। महीने के मध्य में आप खुद के फैसले लेने को लेकर आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इन सबके अलावा, दिल के मामले में आप थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं और अपनी दिल की बात को छुपा कर रखने की कोशिश कर सकते हैं।

शुभ दिन: 5, 15, 24

अशुभ दिन: 12, 16

वृषभ: (20 अप्रैल-20 मई)

महीने के मध्य के दौरान अमावस्या के बाद कुछ बड़ी योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। यूरेनस के वृषभ में प्रवेश करने के साथ ही आप ऐसी स्थिति में होंगे कि जो चाहें वो पा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि अपने लक्ष्य से भटके नहीं और लक्ष्य पर पूरी तरह अपनी नज़र रखें। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इस महीने बहुत से लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे लेकिन इससे विचलित होने के बजाए ये याद रखें कि किन लोगों की राय आपके लिये वास्तव में मायने रखती है। दूसरी तरफ, आपको ऐसे लोगों से भी दूरी बना कर रखने की ज़रूरत है, जो आपको पीछे करने या नीचा दिखाने की कोशिश में हैं।

शुभ दिन: 17, 19, 27

अशुभ दिन: 7, 20

मिथुन: (21 मई-20 जून)

अगर यह कहा जाए कि यह महीना आपका है, तो गलत नहीं होगा। शुक्ल पक्ष में आपकी मानसिक क्षमता को मज़बूती मिलेगी और आप परिस्थितियों को भापने में सक्षम होंगे। महीने के मध्य में जब सूर्य आपकी राशि में प्रवेश करेगा, तो आप के अंदर जबरदस्त ऊर्जा का संचार होगा, आप एनर्जिटक महसूस करेंगे। ये पूरा साल आपके लिये महत्वपूर्ण और बेहतर साबित हो सकता है।

शुभ दिन: 13, 18, 25

अशुभ दिन: 7, 22

कर्क: (21 जून-22 जुलाई)

महीने के मध्य के दौरान शुक्ल पक्ष में वृषभ राशिवालों का सामाजिक पक्ष सामने आएगा और आप लोगों के एक बड़े ग्रुप के बीच आनंद महसूस करेंगे। आपको बस इतना करना है कि समय के साथ चलें और अपने भावनात्मक पक्ष को भी सामने आने दें। 29 मई को आपके सामाजिक जीवन पर पूर्णिमा के चमकने के आसार हैं, जिससे प्रतिष्ठा और यश में वृद्धि होगी।

शुभ दिन: 7, 18, 27

अशुभ दिन: 5, 24

सिंह: (23 जुलाई-23 अगस्त)

सिंह राशि वालों के लिये इस महीने सकारात्मक वित्तीय बदलाव के लिए अनुकूल स्थितियां पैदा हो रही हैं। धैर्य रखने से आपको फायदा पहुंचेगा। दूसरी तरफ, जैसे ही सूर्य मिथुन की तरफ जाता है, आपको ऐसा महसूस होगा कि आप अपने सामाजिक जीवन पर थोड़ा ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इस महीने के दौरान, आप अपनी योजनाओं के बारे में किसी के साथ चर्चा कर सकते हैं क्योंकि वो यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं कि आपके द्वारा उठाए जाने वाला कदम आपके आगामी जीवन के लिये कैसा रहेगा।

शुभ दिन: 8,11, 23

अशुभ दिन: 22, 28

कन्या: (24 अगस्त-23 सितंबर)

13 मई को बुध ग्रह के वृषभ राशि में प्रवेश करने के साथ ही कन्या राशि वाले स्थायी महसूस करेंगे। शुक्ल पक्ष में इस महीने प्रोफेशनल मुद्दे स्पष्ट होंगे और आखिरकार आप एक ऐसा कदम उठाने का साहस कर सकेंगे, जिसे हमेशा करने से हिचकिचाते रहे हैं। दूसरी ओर, महीने के आखिर में पूर्णिमा के दौरान आपके लिये रियल एस्टेट संबंधित काम करना अच्छा रहेगा।

शुभ दिन: 2, 18, 25

अशुभ दिन: 7, 23

तुला: (24 सितंबर-23 अक्टूबर)

इस महीने शुक्ल पक्ष में आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिये प्रोत्साहित हो सकते हैं। आपको ऐसे निर्णय लेने की ज़रूरत है जो आपके वित्तीय तथ्यों पर आधारित ना हों। आपको यह समझने की ज़रूरत है कि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अनुमान है कि 25 मई को ग्रहों की दिशा की वजह से तुला राशिवालों की ज़िंदगी में अतीत से कोई वापस आ सकता है। यही वह समय है जब आपको अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने पर विचार करने की आवश्यकता है।

शुभ दिन: 17, 23, 27

अशुभ दिन: 7, 25

वृश्चिक: (24 अक्टूबर-नवंबर 22)

महीने के मध्य में वृश्चिक राशिवालों की जिंदगी में प्यार का आगमन हो सकता है। पार्टनरशिप में फाइनेंशियल मुद्दों को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलेगा। दूसरी तरफ, आपको अपने क्रोध पर काबू रख कदम आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। यदि प्रोफेशनल मुद्दे, व्यक्तिगत हो जाएं तो आपको संयम और समझदारी से काम लेना होगा। महीने के अंत में, पूर्णिमा के प्रभाव से आप वित्तीय मामले में गहराई से सोचने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं। दूसरी तरफ, आप एक मज़बूत स्थिति में होंगे, लेकिन आपको जानना होगा कि समझदारी से कौन सा कदम उठाएं जो आपके लिये भाग्यशाली साबित हो।

शुभ दिन: 5, 23, 25

अशुभ दिन: 7, 16

धनु राशि: (23 नवंबर-22 दिसंबर)

8 मई को, सूर्य और बृहस्पति के बीच एक बाधा देखी जा रही है, जो आपकी मज़बूत स्थिति को प्रभावित करेगी। याद रखें कि आप इसे संभाल सकते हैं। आपको बस कोई भी काम पूरे आत्मविश्वास के साथ करना है, जो आपको पूरे महीने सकारात्मक बनाए रख सकता है। शुक्ल पक्ष में आप अपने आस-पास देखने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं और आपको सकारात्मक चीज़ों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत होगी। दूसरी तरफ, अगर ऐसा कुछ है जो आपको लगातार निराश कर रहा है तो आपको इससे छुटकारा पाने की आवश्यकता होगी।

शुभ दिन: 10, 18, 27

अशुभ दिन: 5, 22

मकर राशि: (23 दिसंबर-20 जनवरी)

महीने के मध्य में मकर राशिवाले अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनने के लिए प्रेरित होंगे। आप अपने आस-पास के लोगों को खुश रखेंगे। अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आखिरकार आप उस चीज़ को करने के लिये तैयार होंगे, जिसे लेकर आप लंबे समय से चिंतित रहे हैं। महीने के अंत में मकर राशि में पूर्ण चंद्रमा का प्रवेश आपके लिये अच्छी चुनौतियां लेकर आएगा, जो आपको उस स्थिति में पहुंचाने में मदद करेगा, जहां आपकी पहुंचने की चाहत हमेशा से रही है।

शुभ दिन: 4, 14, 30

अशुभ दिन: 1, 25

कुंभ राशि: (21 जनवरी-फरवरी 18)

कुंभ राशिवालों को इस महीने शुक्ल पक्ष में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर घरेलू समस्याओं को लेकर। आपको बस इतना करना है कि दूसरे व्यक्ति की बातों को भी सुनना और समझना होगा, इससे आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि आप गलत थे। इसके अलावा, महीने के मध्य के दौरान आपको अपने बैंक अकाउंट पर ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि कुछ वित्तीय बदलाव होने की संभावना है। महीने के अंत में, पूर्णिमा के दौरान आप नेटवर्किंग के लिए एक प्रमुख स्थिति में हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ आप अपनी ड्रीम जॉब यानि कि पसंदीदा नौकरी पा सकते हैं।

शुभ दिन: 3, 13, 19

अशुभ दिन: 15, 25

मीन: (19 फरवरी-मार्च 20)

8 मई को, बृहस्पति सूर्य का विरोध करते दिख रहा है इसलिये आपको अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। याद रखें कि यह दौर भी जल्द बीत जाएगा। आपके कुछ ऐसे दोस्त भी हैं, जो आपके पीठ पीछे बात करेंगे लेकिन आप संयम से काम लें। मीन राशिवालों के लिये महीने के मध्य में शुक्ल पक्ष के दौरान का समय प्यार के लिये सुखद है, खासकर अगर करियर और व्यक्तिगत समस्याएं आपको अलग कर रही हैं। दूसरी तरफ, कुछ भी बोलने से पहले उस पर विचार करें, जिससे रिश्तों में परेशानी ना आए।

शुभ दिन: 10, 22, 25

अशुभ दिन: 7, 20

English summary

what does your love or luck predictions reveal the month may

This entire month predictions of May 2018 will give you all the secrets you need to succeed romantically and what best you can expect.
Story first published: Wednesday, May 9, 2018, 11:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion