For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, गर्भपात के आघात से कैसे उभरें

गर्भपात एक दर्दनाक प्रक्रिया है जिससे होकर कई महिलाओं को गुजरना पड़ता है। अगर किसी महिला को हाल ही में गर्भपात हुआ है तो वो शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ होने में काफी समय ले लेती है।

By Super Admin
|

गर्भपात एक दर्दनाक प्रक्रिया है जिससे होकर कई महिलाओं को गुजरना पड़ता है। अगर किसी महिला को हाल ही में गर्भपात हुआ है तो वो शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ होने में काफी समय ले लेती है।

1 महीने के अंदर घर पर ऐसे करें प्राकृतिक गर्भपात1 महीने के अंदर घर पर ऐसे करें प्राकृतिक गर्भपात

कई बार गर्भपात, मां के लाइफस्‍टाइल अच्‍छे न होने की वजह से भी हो जाता है। अगर कोई 35 वर्ष से कम आयु की महिला गर्भवती होती है तो उसे गर्भपात के चांसेंस मात्र 10 से 15 प्रतिशत होते हैं जबकि उम्र बढ़ने पर ये बढ़ जाते हैं।

 How To Recover From A Miscarriage

प्रथम तीन महीनों में गर्भपात होने का चांस बहुत ज्‍यादा रहता है। इसीलिए कई महिलाएं अपनी गर्भावस्‍था को छुपाती हैं। ऐसे में अगर किसी महिला का गर्भपात हो जाता है तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से आघात पहुँचता है। और उन्‍हें इससे उभरने में काफी समय लग जाता है।

शरीर सही होना: गर्भपात होने पर शरीर दुर्बल हो जाता है। गर्भावस्‍था के लक्षण धीमे-धीमे कम होने लगते हैं। एक या दो हफ्ते में ब्‍लीडिंग भी रूक जाती है। साथ ही कमजोरी बहुत ज्‍यादा महसूस होती है जिसे सही होने में महीने भर का समय लग जाता है।

 How To Recover From A Miscarriage1

इस अवधि में महिला को यौन संक्रमण आदि होने का खतरा भी रहता है। इसलिए, उसे इस दौरान यौन सम्‍बंध आदि बनाने से बचना चाहिए।

periods

ब्‍लीडिंग से कपड़े खराब होने से बचने के लिए पैड का इस्‍तेमाल करना चाहिए न कि टैम्‍पून का। साथ ही अगर तबियत बहुत ज्‍यादा बिगड़े तो तुरंत ही डॉक्‍टर को दिखा लेना चाहिए।

depression

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए: महिला को शरीर के अलावा, मन पर भी गहरा असर होता है। उसे बच्‍चे के साथ जो लगाव हो जाता है वो उससे उभर नहीं पाती है। ऐसे में परिवार को सहारा देना अति आवश्‍यक होता है।

कई महिलाएं इसके लिए खुद को भी जिम्‍मेदार मानने लगती है और दुख में रहती हैं। ऐसे में उनके पार्टनर को कोशिश करनी चाहिए कि वो खुश रहें और अकेली न रहें। उन्‍हें दोस्‍तों या परिवार के साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए छोड़ दें।

English summary

How To Recover From A Miscarriage

How to recover from a miscarriage. Well, coping with a miscarriage requires certain care and healthy measures. Read on to know more...
Story first published: Monday, October 24, 2016, 16:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion