For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भाई दूज पर प्‍यारे भाई के लिये बनाएं ये स्‍पेशल रेसिपीज़

|

आज का दिन हर बहन के लिये स्‍पेशल है क्‍योंकि आज पूरा भारत भाई दूज मना रहा है। अगर आप भी प्‍यार के इस अनोखे बंधन को एक स्‍पेशल अदाज में मनाना चाहती हैं तो अपने भाई के लिये ये स्‍पेशल रेसिपीज़ बनाना ना भूलें। यह त्‍योहार बिना मिठाइयों और टेस्‍टी व्‍यंजनों के बिल्‍कुल अधूरा है।

READ: पनीर की ये 11 बेहद जाकेदार रेसिपीज़ जरुर ट्राई करें

आज हम इस खास मौके पर आपको कुछ ऐसे बढियां बढियां व्‍यंजन बनाना सिखाएंगे जिसे आप भाई दूज के अवसर पर बना सकती हैं। इन रेसिपीज़ में आपको मीठे तथा चटपटे दोनों ही व्‍यंजन मिलेंगे, तो आइये देर किस बात की, पढ़ते हैं हमारा यह आर्टिकल।

RECIPE: कशमीरी मेथी चमन रेसिपी" data-gal-src="hindi.boldsky.com/img/600x100/2015/11/13-1447392547-04-1383569621-methichaman.jpg">
कशमीरी मेथी चमन रेसिपी

कशमीरी मेथी चमन रेसिपी

<strong>RECIPE: कशमीरी मेथी चमन रेसिपी</strong>RECIPE: कशमीरी मेथी चमन रेसिपी

दही भल्‍ले

दही भल्‍ले

घर में अगर पार्टी हो या फिर कोई त्‍योहार हो तो आप दही भल्‍ले बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें।

RECIPE: दही भल्‍ले

ढाबा स्‍टाइल हांडी पनीर

ढाबा स्‍टाइल हांडी पनीर

अगर आपके भाई को पनीर काफी पसंद है तो आप उनके लिये ढाबा स्‍टाइल की हांडी पनीर पका सकती हैं। इसकी विधि काफी आसान है।

<strong>RECIPE: ढाबा स्‍टाइल हांडी पनीर</strong>RECIPE: ढाबा स्‍टाइल हांडी पनीर

मलाई ग्रेवी के साथ खांए भरवां टमाटर

मलाई ग्रेवी के साथ खांए भरवां टमाटर

आज हम अपको मलाई ग्रेवी के साथ भरवां टमाटर बनाना सिखाएंगे जो कि खाने में बहुत ही टेस्‍टी लगता है।

<strong>RECIPE: मलाई ग्रेवी के साथ खांए भरवां टमाटर</strong>RECIPE: मलाई ग्रेवी के साथ खांए भरवां टमाटर

मेथी मलाई मशरूम रेसिपी

मेथी मलाई मशरूम रेसिपी

मेथी मलाई मशरूम की सब्‍जी बिल्‍कुल रेस्‍ट्रॉन्‍ट स्‍टाइल में बनाना बहुत ही आसान है। यह काफी अलग स्‍टाइल से बनाई गई है क्‍योंकि इसमें मेथी और मलाई का मिश्रण किया गया है।

RECIPE: मेथी मलाई मशरूम रेसिपी

पंजाबी डिश: पेशावरी चना

पंजाबी डिश: पेशावरी चना

पेशावरी चना एक स्‍वादिष्‍ट और पॉपुलर पंजाबी व्यंजन है। यह स्‍पाइसी डिश पूरे भारत में फेमस हो चुकी है, जिसे छोला या फिर चना भी बोला जाता है।

RECIPE: पंजाबी डिश: पेशावरी चना

सेवई की खीर

सेवई की खीर

खीर अनेक प्रकार की होती है, लेकिन आज हम आपको टेस्‍टी सेवई की स्‍पेशल खीर बनाना सिखाएंगे।

RECIPE: सेवई की खीर

केले के कोफ्ते

केले के कोफ्ते

कच्‍चे केले से बने ये कोफ्ते काफी टेस्‍टी होते हैं, जिन्‍हें खाने से ऐसा बिल्‍कुल भी एहसास नहीं होता कि इनमें प्‍याज या लहसुन नही पड़ा है।

RECIPE: केले के कोफ्ते

फ्रूट सैलेड

फ्रूट सैलेड

यम्‍मी फ्रूट सैलेड हर किसी को पसंद आएगा। आप इसे ढेर सारे फलों के मिश्रण से बना सकती हैं। इसको बनाने में बिल्‍कुल भी समय नहीं लगता।

RECIPE: फ्रूट सैलेड

ड्राई फ्रूट पुलाव

ड्राई फ्रूट पुलाव

यह राइस रेसिपी केवल ढेर सारे ड्राई फ्रूट से भरी हुई है। इसके मसाले थोड़े कम ही डाले जाते हैं नहीं तो ड्राई फ्रूट का स्‍वाद थोड़ा कम हो जाता है।

RECIPE: ड्राई फ्रूट पुलाव

Read in English: Bhai Dooj Special Recipes
English summary

Bhai Dooj Special Recipes in hindi

what are you planning to treat your brother on this occasion? Don't worry, Boldsky is here to help you with the recipes.
Desktop Bottom Promotion