For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टमाटर के रस से तैयारी की हुई स्‍वादिष्‍ट पनीर टमाटरी

By Hema Srivastava
|

अगर आपके घर पर पार्टी हो या फिर आप खुद ही वीकेंड्स पर कुछ नया ट्राई करने की सोंच रही हों, तो इस पनीर टमाटरी की रेसिपी को बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें।

पनीर टमाटरी, टमाटर के रस में बनायीं गयी रेसिपी है। जैसे हम बटर पनीर की ग्रेवी बनाते हैं, ठीक उसी तरह थोड़ा फेर बदल कर के हम ने यहाँ टमाटर के जूस में इस रेसिपी को तैयार किया है।

READ: पनीर की ये 11 स्‍वादिष्‍ट रेसिपीज़ जरुर ट्राई करें

पनीर टमाटरी का स्‍वाद बेहद लाजवाब और चटपटा है। इसमें टमाटर के रस के साथ-साथ मक्‍खन और क्रीम भी डाली जाती है, जिससे इस डिश को एक रॉयल लुक भी मिल जाता है। तो अगर आप अपने परिवार को खुश करना चाहती हैं, तो उन्‍हें पनीर की यह बेहद स्‍वादिष्‍ट डिश बना कर खिलाना बिल्‍कुल ना भूलें।

Paneer Tamatari Recipe

सामिग्री-

  • पनीर - २५० ग्राम
  • टमाटर - १ किलो
  • नमक स्वादानुसार + १ छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च - ४ नग
  • मोटी कटी प्याज़ - १ बड़ी
  • लौंग - ४ नग
  • दालचीनी - १ टुकड़ा
  • लहसुन की कालिया - ६ नग
  • सफ़ेद मिर्च पाउडर - १ छोटा चम्मच
  • मक्खन - ५० ग्राम
  • नीबू का रस - १ बड़ा चम्मच
  • अदरक और लहसुन का पेस्ट - १ बड़ा चम्मच
  • कसूरी मेथी पाउडर - १ बड़ा चम्मच
  • ताज़ी क्रीम - २ बड़े चम्मच
  • धनिया की पत्ती और मलाई सजाने के लिए

विधि-

  1. सबसे पहले टमाटर को चार टुकड़ों में काटें, हरी मिर्च को मोटा- मोटा काट लें।
  2. अब टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च, नमक, लौंग, दालचीनी को हाथों से मसलकर एक मलमल के कपडे में बांध कर टांगे, उसके नीचे एक बर्तन रख दें ताकि सारा रस निचुड़ कर उसमें आ जाये, इस प्रकिर्या में ८ घंटे लगेंगे।
  3. पनीर को बड़े टुकड़ों में काटें और इस पर नीबू का रस, अदरक, लहसुन की पेस्ट, सफ़ेद मिर्च पाउडर मिलाकर ४ घंटे के लिए रख दें।
  4. अब पनीर को नॉन स्टिक पैन में सेंक लें।
  5. दूसरी ओर जब सारा रस उस बर्तन में इकठ्ठा हो जाए तब कढ़ाही में १ छोटा चम्मच मक्खन पिग्ला कर उसमें टमाटर का रस और थोड़ा पानी डालते हुए पकाएं।
  6. अब टमाटर में, बचा हुआ मक्खन, कसूरी मेथी पाउडर और क्रीम डालें लगातार चलाते हुए ५ मिनट के लिए पका कर इसमें पनीर के टुकड़े डालकर २ मिनट अच्छी तरह से मिलकर पका लें, गैस बंद कर दें।
  7. हरा धनिया और मलाई से सजा कर सर्व करें।

English summary

Paneer Tamatari Recipe

Have you ever tried making Paneer recipe with the tangy juice of tomatoes. If not then do try out this delicious and lip smacking Paneer Tamatari served as a Side Dish.
Desktop Bottom Promotion