For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलेशन को इन 6 तरीकों से खराब कर सकते हैं ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप

|

आज के समय में लोग अपने जीवन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं। स्मार्ट फोन और उसमें मौजूद तरह-तरह के ऐप्स कई कामों को आसान बनाते हैं। इन दिनों हर किसी के फोन में कई तरह के ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप मौजूद होते हैं। यह आपको बार-बार कॉल करने के झंझट से बचाते हैं। साथ ही साथ, इन ऐप के जरिए आप अपने कई कामों को बेहद आसान बना सकते हैं।

हालांकि, यह ऐप आपके फोन में मौजूद महज एक ऐप नहीं है, बल्कि यह आपके पूरे जीवन व रिश्तों पर भी असर छोड़ सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप आपके रिलेशन को कई तरीकों से खराब कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इन ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप से आपका रिश्ता किस तरह डैमेज हो सकता है-

मैसेज का जवाब ना मिलना मतलब झगड़ा

मैसेज का जवाब ना मिलना मतलब झगड़ा

अक्सर कपल्स इन ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे को मैसेज भेजते हैं। लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि जब आप फ्री हों, उसी समय आपका पार्टनर भी फ्री हो। कई बार वे फ्री नहीं होते या फिर मैसेज का रिप्लाई नहीं कर पाते। ऐसे में दूसरे व्यक्ति को लगता है कि उनका पार्टनर उन्हें इग्नोर कर रहा है या फिर अब उसकी इस रिश्ते में रूचि नहीं है। जिसके कारण आपसी तनाव व झगड़े बढ़ने लगते हैं।

बढ़ता है शक

बढ़ता है शक

ऐसा आमतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में देखा जाता है। दरअसल, ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर आप सामने वाले व्यक्ति के लास्ट सीन आदि को देख सकते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर देर रात तक ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर एक्टिव रहता है। तो ऐसे में मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं। कई बार लोग अपने पार्टनर पर शक भी करने लग जाते हैं। जिसके कारण उनके बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

मैसेज को चेक करने से आती है दरार

मैसेज को चेक करने से आती है दरार

यह हम सभी की आदत होती है कि हम अपने पार्टनर के ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर दूसरों के भेजे गए व आए हुए मैसेज को चेक करते हैं। लेकिन ऐसा करने से अक्सर रिश्तों में दरार आ जाती है। किसी भी व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति का मैसेज चेक करना अच्छा नहीं लगता है। जिसके कारण उनके बीच झगड़े होते हैं। कभी-कभी व्यक्ति को ऐसा भी लगने लगता है कि उसके पार्टनर को उस पर भरोसा ही नहीं है। यह सोच भी रिश्ते को डैमेज करती है।

बढ़ती है ऑनलाइन स्टॉक करने की आदत

बढ़ती है ऑनलाइन स्टॉक करने की आदत

ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप के साथ यह समस्या बेहद आम है। अधिकतर जोड़े अपने पार्टनर की ऑनलाइन एक्टिविटी को चेक करने के लिए दिनभर में बार-बार अपनी स्क्रीन को घूरते रहते हैं। वह उसके ऑनलाइन होने से लास्ट सीन तक को चेक करते हैं। इस तरह उन्हें अपने पार्टनर को ऑनलाइन स्टॉक करने की आदत हो जाती है। जिसके चलते वे कई बार अपने पार्टनर से तरह-तरह के सवाल करते हैं और उनके बीच रिश्ता खराब होता है।

नेगेटिव स्टेटस लगाना

नेगेटिव स्टेटस लगाना

यह देखने में आता है कि जब भी किसी कपल का झगड़ा होता है तो अक्सर लोग अपने स्टेट्स पर इमोशनल या नेगेटिव मैसेज टाइप करते हैं या फिर वीडियोज स्टेटस पर लगाते हैं। ऐसा करने से अक्सर व्यक्ति को लगता है कि उनका पार्टनर उन्हें टारगेट कर रहा है या टोंट मार रहा है। जिसके कारण स्थिति सुलझने की जगह और भी अधिक बिगड़ जाती है।

सिर्फ ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर बातें करना

सिर्फ ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर बातें करना

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर अधिकतर कपल्स अपना समय बिताते हैं। वे एक-दूसरे से कॉल पर बात करने की जगह ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप को अधिक प्राथमिकता देते हैं। यहां तक कि बर्थडे विशेस से लेकर उपहार भी इमोजी के जरिए भेज दिए जाते हैं। जिसके कारण रिश्ते में पर्सनल टच या अंतरंगता खत्म होने लग जाती है और रिश्तों की नींव कमजोर होती है। इसलिए, ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप पर चैट करें, लेकिन साथ में क्वालिटी टाइम बिताना भी ना भूलें।

English summary

How Online Messaging Apps Destroying Relationship in hindi

Using online messaging app is very common nowadays. But it can seriously affect your relationship.
Story first published: Friday, October 28, 2022, 10:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion