TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
क्यों शादी के बाद महिलाओं का चलता है अफेयर?
ज़रा गौर से सोचें जब हम ऐसा कहते हैं कि महिलाओं के लिए प्रेम सम्बन्ध में पड़ना एक बड़ी बात है। कई ऐसे कारण हैं जो उसे ऐसा करने पर मजबूर करते हैं। कोई भी आंकलन करने से पहले यह सोचें कि ऐसा कौन सा कारण है जिस वजह से वह आपसे दूर दूसरे बिस्तर पर सोती है। दोष लगाने से पहले यह सोचें कि कहाँ गड़बड़ है और कोई भी महिला ऐसा करने पर विवश क्यों होती है?
इस तेज़ी से चलती दुनिया में परिवर्तन ही संसार का नियम है। जब बात संबंधों और शादी की आती है तो किसी भी प्रकार की बेवफाई गलत होती है। पर एक बदलाव है जो झेलना पड़ता है। बेवफाई करना गलत ही माना जाता है। पर कोई यह नहीं पूछता कि किसी ने बेवफाई क्यों की? इन नाटकीय घटना के पीछे का कारण क्या है?
अपने संबंधों के प्रति महिलाओं का काफी झुकाव होता है। समय बदल रहा है और महिलाएं अब हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं और आर्थिक तौर पर भी मज़बूत हो रही हैं। फिर भी वह अपनी आस्था और मान्यताओं से जुड़ी होती हैं जिनका बीज उनमें बचपन से ही बोया जाता है।
जब एक लड़की की शादी होती है, तो वह सम्बन्ध जोड़ने में शिद्दत से लग जाती है। पर अगर वह संसर्ग और आनंद बाहर पाने लगती है तो सोचना चाहिए कि कहाँ गड़बड़ी हुई है जिससे एक महिला को दूसरे आदमी के साथ हमबिस्तर होने की नौबत आई।
यह ऐसी चीज़ नहीं है जो शादी के बाद कोई महिला आनंद के लिए करती है। ऐसा कौन सा कारण है जो उसे आपसे ज़्यादा किसी और में दिलचस्पी हो गयी?
आइये उन कारणों को जानें जिस वजह से उसके प्रेम सम्बन्ध बने:
1. वह अपने अतीत से उबर नहीं पा रही
यह प्रेम सम्बन्ध बनने का सबसे प्रमुख कारण है। कई बार परिस्थिति ऐसी होती है कि एक महिला शादीशुदा होने के बावजूद प्यार दे नहीं पाती या फिर उस प्यार को ठीक से स्वीकार नहीं कर पाती जो उसे मिलता है। यह उसके अतीत की अनुभूति के कारण और अतीत की अभिलाषा के कारण होता है। यह उसे अपनी शादी के प्रति भ्रान्ति मुक्त करता है और दूसरे पुरुष के साथ प्रेम सम्बन्ध बनाने पर विवश करता है।
2. वह शादी से ऊब चुकी है
यह देखा गया है कि जब एक महिला रिश्ते से बोर हो जाती है तो वह बाहर चीज़ें ढूँढने लगती है। इससे भी अवैध प्रेम सम्बन्ध गहरे होते हैं। अगर आपकी अपनी पत्नी के साथ ठीक से बातचीत नहीं होती और ऐसी कोई चीज़ नहीं जिससे आप दोनों एक दूसरे में दिलचस्पी रख सकें, तो अफेयर होना लाज़मी है। ऐसा ना हो इसके लिए आपको अपनी पत्नी के साथ रिश्ते कामकाजी रखने चाहिए ना कि बस नाम के लिए।
3. भावनात्मक अकेलापन
हाँ, यह सच है कि किसी भी रिश्ते में भावनात्मक बंधन होना बहुत ज़रूरी है और अगर आपका अपनी पत्नी के साथ सही जुड़ाव नहीं है तो वह एक खालीपन पैदा करता है जिससे बेवफाई पनपती है। इससे आपकी पत्नी किसी दूसरे मर्द की तरफ आकर्षित हो सकती है।
4. बदला
कई बार एक महिला अफेयर सिर्फ बदला लेने के लिए भी करती है। मिले हुए धोखे से दुखी होकर या अपने पार्टनर द्वारा अनादर करने पर भी बदला लेने की प्रवृत्ति आ जाती है। वह ऐसा इसलिए भी करती हैं क्योंकि वह यह दिखाना चाहती है कि पुरुष नहीं बल्कि वह एक अहम पद संभालती है। यह बदला वह अपने पति को यह जताने के लिए करती है कि हमेशा किसी को दबाव में रखना कैसा लगता है।
5. काफी कम सम्भोग होना
एक महिला अफेयर तभी करती है जब उसे सम्भोग का अवसर कम मिलता है। वह जो सपने सम्भोग और उन्माद को लेकर देखती है वह पूरे नहीं होते। वह उन्हें पूरा करना चाहती है और इससे उसे अफेयर करने का विचार आता है।
6. उसका स्वाभिमान कम हो
कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं को लगता है कि उनका स्वाभिमान काफी कम है और ज़्यादा स्वाभिमान इकठ्ठा करने के लिए वह दूसरों से प्रेम सम्बन्ध बनाती है। ऐसे अफेयर तब होते हैं जब महिला और उसके पति के बीच कुछ मसले हों।
जब आप अपनी पत्नी को उसका अधिकार नहीं देते तो उसका स्वाभिमान कम हो जाता है और फिर उसे वह आदमी पसंद आने लगता है जो उसके स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाता।
यह कुछ कारण हैं जो एक महिला को बेवफा बना देते हैं और आपको इनपर ध्यान देना होगा ताकि आप जान सकें कि आपकी पत्नी का अफेयर चल रहा है या नहीं। यह उसके बेवफा होने और अफेयर करने के कारण हैं। आपको ज़्यादा जानने के लिए और गहराई में जाना पड़ेगा और यह कारण आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
किसी भी महिला और पुरुष के चरित्र का फैसला इस बात से ना करें कि उसने क्या किया है। गहराई में जाकर पता करें कि उसने ऐसा क्यों किया जो उसे नहीं करना चाहिए था। हमें आलोचनात्मक सोसाइटी से ऊपर उठकर सहानुभूति रखने वाली सोसाइटी में तब्दील होना चाहिए, जहाँ हम सोच विचार कर कोई निर्णय लें ना कि गलती की वजह जाने बिना उसपर प्रतिक्रया दें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपना फीडबैक लिखें।