For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सावन का मंगलवार बदल सकता है किस्मत, बजरंगबली के आशीर्वाद के लिए करें ये सरल उपाय

|

सावन माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। देवों के देव महादेव के पसंदीदा सावन माह में भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए शिव की पूजा अर्चना करते हैं। सावन महीने के सोमवार का विशेष महत्व होता है लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस माह में पड़ने वाले मंगलवार भी बेहद खास होते हैं।

Hanuman puja and remedies in sawan month

हनुमानजी को भोलेनाथ का ही अवतार माना जाता है। भगवान शिव की तरह वो भी इस महीने भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं। सावन का महीना भगवान शिव के साथ बजरंगबली को भी प्रसन्न करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

सावन के मंगलवार के दिन करें ये काम

सावन के मंगलवार के दिन करें ये काम

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सावन में पड़ने वाले मंगलवार के रोज उन्हें चोला चढ़ाएं। राम के प्रिय भक्त को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का प्रयोग करें। इसके साथ ही चमेली के तेल से एक दीपक जलाकर हनुमानजी के सामने रख दें।

घर में खुशियां और सुख समृद्धि पाना चाहते हैं तो हनुमान जी की पूजा करते समय साबुत पान का पत्ता लेकर उस पर थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर भोग लगाएं।

बजरंगबली की पूजा के दौरान उन्हें गुलाब के फूल चढ़ाएं, इससे वो प्रसन्न होते हैं और साथ ही धन-संपदा का आशीर्वाद भी देते हैं।

Most Read:सिर्फ मंगलवार और शनिवार को ही कर लेंगे हनुमान चालीसा का पाठ तो मिलेंगे अनगिनत लाभMost Read:सिर्फ मंगलवार और शनिवार को ही कर लेंगे हनुमान चालीसा का पाठ तो मिलेंगे अनगिनत लाभ

मंगलवार के दिन इस मंत्र का करें जाप

मंगलवार के दिन इस मंत्र का करें जाप

बजरंगबली को गुलाब का फूल अर्पित करने के बाद आसन बिछाकर बैठ जाएं और फिर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें-

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।

सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

इस मंत्र का कम से कम 5 माला का जप जरूर करें।

इस उपाय से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

इस उपाय से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

यदि आप मंदिर जाकर हनुमानजी की पूजा कर रहे हैं तो वहां उनकी मूर्ति पर चढ़ाई गयी माला से एक फूल तोड़कर घर ले आएं। इस फूल को आप उस स्थान पर रखें जहां आप पैसे रखते हैं।

आप बजरंगबली की पूजा में चढ़ाएं गुलाब के फूलों की माला से एक फूल तोड़ लें और उसे लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी में रखें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या नहीं होगी।

Most Read:ये हैं इस साल के सावन के सुपरहिट लोकगीत, मंदिरों और कावंड मेले में इन गीतों ने मचाई धूमMost Read:ये हैं इस साल के सावन के सुपरहिट लोकगीत, मंदिरों और कावंड मेले में इन गीतों ने मचाई धूम

सावन में हनुमान साधना होती है फलदायी

सावन में हनुमान साधना होती है फलदायी

बजरंगबली एकादश रुद्र अवतार हैं अर्थात वो भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में हनुमानजी की साधना बहुत फलदायी होती है। सावन में बजरंगबली की उपासना करके जीवन में आ रही कई तरह की परेशानियों और मुसीबतों से तुरंत बचा जा सकता है।

English summary

importance of Hanuman puja and remedies in sawan month

In Hinduism, Hanuman is worshipped for his great courage, power and selfless service to Lord Rama. Know about Hanuman Puja Importance and Benefits in Shravan Month.
Desktop Bottom Promotion