For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आपकी पोनी आपके बालों को कम कर रही है?

|

इन दिनों महिलाओं के बीच में बाल झड़ने की समस्‍या ज्‍यादा देखने को मिल रही है। आप देखती होंगी कि आपके बाल बैंड में आ कर ज्‍यादा टूटते हैं। पोनी टेल बांधने से बाल झड़ते हैं। अगर पोनी बहुत तेजी से बंधी है, तो आप अपने बालों को खो सकती हैं, आइये जानते हैं कैसे-

Hair Lose

क्‍या है कारण-

1. हल्‍का बांधे- जब भी आप अपनी पोनी टाइट बांधती हैं, तब बाल ज्‍यादा टूटते हैं। इससे बालों की जड़ों पर बहुत जोर पड़ता है और बाल टूटने लगते हैं। कई बार तो बाल टूटने पर दुबारा वापस आ जाते हैं, लेकिन कई बार बाल उस जगह से हमेशा के लिये गायब हो जाते हैं।

2. सही जगह- कभी भी पोनी टेल को सिर के टॉप पर ना बांधे क्‍योंकि इससे सिर पर बालों दा्रा ज्‍यादा टेंशन बढेगा। इसलिये बालों को बचाने के लिये हमेशा पोनी को अपनी गर्दन के पास ढीला बांधे। इसके अलावा रात में सोने से पहले या घर पर अपने बालों को खुला छोड़ दें।

3. जगह बदलें- हमेशा पोनी को अलग-अलग जगहों पर बांधे। मसलन जब आप एक दिन पोनी को गर्दन के पास बांधे तो दूसरे दिन उसे कहीं और बांध लें। इससे बालों दा्रा एक ही जगह पर ज्‍यादा प्रेशर नहीं पडेगा और बाल कम झड़ेंगे।

4. तरह-तरह के बैंड- जब पोनी से बैंड निकाला जाता है, तब बाल बहुत झड़ते हैं। इसलिये हमेशा रबर बैंड़ चुनते वक्‍त यह देख लेना चाहिये कि वह मोटे हों और मुलायम होने चाहिये।

English summary

Is Your Pony Making You Lose Hair? | क्‍या आपकी पोनी आपके बालों को कम कर रही है?

People who wear a tight pony over along time are at the greater risk of losing their hair.Lets see how a pony makes you lose hair and what you can do to prevent it.
Story first published: Monday, July 30, 2012, 10:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion