For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ती मगर काम की हैं ये चीज़ें, बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा फायदेमंद

|

हर किसी को स्वस्थ और दमकती त्वचा की चाहत होती है। लेकिन मार्किट में इतने सारे प्रोडक्ट्स मौजूद होने की वजह से अपनी त्वचा के लिए सही सामान ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है और वो भी खुद के बजट को ध्यान में रखते हुए। लेकिन क्या सच में त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए बहुत ज्यादा खर्च करने की जरुरत पड़ती है। और इसका जवाब है बिल्कुल नहीं।

अगर आप भी ऐसे प्रोडक्ट्स ढूंढ रहे हैं जो जेब पर भारी ना पड़ें और त्वचा के लिए फायदेमंद भी हों तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही चीज़ों के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसान भी हैं और सस्ती भी और त्वचा के लिए फायदेमंद भी।

1. मुल्तानी मिट्टी

1. मुल्तानी मिट्टी

सामग्री

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच बेसन

1 चम्मच चंदन पाउडर

2 चम्मच गुलाब जल

कैसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी, बेसन, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें।

अपना चेहरा धो लें और तौलिये से सूखा लें। अब चेहरे पर सही तरीके से ये पेस्ट लगा लें।

अब इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने दें।

अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

बेहतर नतीजे पाने के लिए हफ्ते में 2-3 बार ये पैक लगाएं।

2. एलोवेरा

2. एलोवेरा

सामग्री

1 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे करें इस्तेमाल

चेहरा धो कर साफ़ करें और पानी सूखा लें।

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और हल्का हल्का मसाज करें।

आप इसे रातभर लगा रहने दें और अगली सुबह चेहरा धोएं।

अच्छे नतीजे पाने के लिए रोज़ाना रात में ऐसा करें।

Most Read:आपकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं ये अल्कोहलिक ड्रिंक्सMost Read:आपकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं ये अल्कोहलिक ड्रिंक्स

3. नीम का तेल

3. नीम का तेल

सामग्री

1 चम्मच नीम का तेल

रुई का टुकड़ा

कैसे करें इस्तेमाल

रुई को नीम के तेल में डुबाएं।

चेहरा धोकर सूखा लें।

रुई की मदद से चेहरे पर नीम का तेल लगाएं।

अब इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। अब इसे हल्के गर्म पानी की मदद से धो लें।

मनचाहा परिणाम पाने के लिए रोज़ाना इसका इस्तेमाल करें।

4. चंदन

4. चंदन

सामग्री

2 चम्मच चंदन पाउडर

2-3 चम्मच गुलाब जल

कैसे करें इस्तेमाल

चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें।

अपने चेहरे को धोकर साफ़ कर लें।

अपनी गर्दन से लेकर चेहरे तक ये पेस्ट बराबर ढंग से लगाएं।

अब इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें ताकि ये पूरी तरह से सुख जाए।

चेहरा सादे पानी से धो लें।

आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1 या 2 बार कर सकते हैं।

5. बादाम का तेल

5. बादाम का तेल

सामग्री

स्वीट अलमॉन्ड ऑयल की कुछ बूंदें

कैसे करें इस्तेमाल

अपने चेहरे को धोकर साफ़ कर लें।

बादाम तेल की कुछ बूंदें अपनी हथेली पर लें।

अब दोनों हथेलियों से इसे हल्का रगड़ें ताकि ये गर्म हो जाये।

अब इसे बेहद सौम्य तरीके से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

ऐसा आप हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं।

Most Read:ये ब्यूटी टिप्स टीनएजर्स के लिए है परफेक्टMost Read:ये ब्यूटी टिप्स टीनएजर्स के लिए है परफेक्ट

6. मोरिंगा या ड्रमस्टिक पाउडर

6. मोरिंगा या ड्रमस्टिक पाउडर

सामग्री

½ चम्मच मोरिंगा पाउडर

1 चम्मच शहद

½ चम्मच नींबू का रस

1 चम्मच गुलाब जल

कैसे करें इस्तेमाल

सभी चीज़ों को एक बाउल में डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

अपने चेहरे को धोकर सूखा लें।

इस पेस्ट को अब अपने चेहरे पर लगाएं।

इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।

हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

चेहरा सूखा लें और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।

7. शहद

7. शहद

सामग्री

1 चम्मच शहद

½ चम्मच नींबू का रस

2 चम्मच चंदन पाउडर

गुलाब जल

कैसे करें इस्तेमाल

इन सभी सामग्रियों को बाउल में डाल लें और फिर पेस्ट तैयार कर लें।

चेहरा धोने के बाद इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर एकसमान तरीके से लगाएं।

इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।

इसे सादे पानी से धो लें। आप ये पैक हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

8. हल्दी

8. हल्दी

सामग्री

1 चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच दही

1 चम्मच चंदन पाउडर

2 चम्मच बेसन

कैसे करें इस्तेमाल

इन सभी चीज़ों को एक बर्तन में डालकर थोड़ा सा गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

चेहरा धोने के बाद इस पेस्ट को लगाकर 15 से 20 मिनट तक इंतजार करें।

अब सौम्य फेस वॉश से चेहरा धो लें।

Most Read:सैगी पलकों से सिर्फ 2 मिनट में पाएं छुटकाराMost Read:सैगी पलकों से सिर्फ 2 मिनट में पाएं छुटकारा

9. नारियल का तेल

9. नारियल का तेल

सामग्री

1 चम्मच कोकोनट ऑयल

2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल

कैसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में कोकोनट ऑयल और टी ट्री ऑयल को मिला लें।

अब चेहरा धोकर सूखा लें।

अब इस तेल के मिश्रण को रात में सोने जाने से पहले चेहरे पर लगा लें।

इसे रात भर लगा रहने दें।

अगली सुबह इसे पानी से धो लें।

एक दिन के अंतराल में इसका इस्तेमाल करें।

10. बेसन

10. बेसन

सामग्री

1 चम्मच बेसन

नींबू का रस कुछ बूंदें

1 चम्मच दूध की मलाई

कैसे करें इस्तेमाल

बेसन, मलाई और नींबू का रस मिलाकर एक अच्छा स्मूद पेस्ट बना लें।

चेहरे को साफ़ करने के बाद इसे गर्दन और और फेस पर लगाएं।

इसे सूखने के लिए 20 से 30 मिनट का समय दें।

गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

11. कॉफी

11. कॉफी

सामग्री

1 चम्मच कॉफी

1 चम्मच कच्चा शहद

1 चम्मच दही

कैसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में कॉफी पाउडर, शहद और दही बनाकर पेस्ट बना लें।

अपना चेहरा साफ़ करके सूखा लें।

अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं।

इसे 20 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।

इसे साफ पानी से धो लें।

चेहरा सूखा कर मॉइश्चराइजर लगा लें।

हफ्ते में एक बार आप कॉफी का ये उपाय कर सकते हैं।

Most Read:दही के ये हेयर पैक बालों की ग्रोथ को कर देंगे दोगुनाMost Read:दही के ये हेयर पैक बालों की ग्रोथ को कर देंगे दोगुना

12. दालचीनी

12. दालचीनी

सामग्री

1 चम्मच दालचीनी पाउडर

2 चम्मच शहद

कैसे करें इस्तेमाल

दालचीनी पाउडर और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।

चेहरा धोकर सूखा लें।

अब अपने चेहरे पर ये पेस्ट लगाएं।

इसे 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।

हल्के गर्म पानी से इसे धो लें।

हफ्ते में एक बार ही इसका इस्तेमाल करें।

नोट: दालचीनी की वजह से त्वचा में खुजली या जलन हो सकती है। अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो ये पैक ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें।

13. टमाटर

13. टमाटर

सामग्री

2 चम्मच टमाटर का पल्प

1 चम्मच शहद

कैसे करें इस्तेमाल

टमाटर का पल्प और शहद एक बाउल में लेकर मिक्स कर लें।

अपना चेहरा धोकर हल्का सूखा लें।

अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।

इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और सूखने दें।

हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर लें।

बेहतर नतीजे पाने के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

English summary

13 Natural and Cheaper Alternatives To Store-bought Face Packs

Natural ingredients like multani mitti, aloe vera, neem oil, sandalwood oil, almond oil, and others can be used for making home-made face packs for daily use.
Desktop Bottom Promotion