For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक महीने में फिट होने के लिए अपने लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

|
fitness tips

नया साल आने वाला है, सब नए साल पर कोई ना कोई रेजुलेशन लेते हैं। ऐसे में अगर आप नए साल पर खुद को फिट रखने का रेजुलेशन लेने जा रहे हैं, तो इसकी तैयारी आप अभी से कर सकते हैं। आपके शरीर को फिट रहने के लिए सिर्फ एक महीना काफी होता है। दिसंबर महीना चल रहा है। ऐसे में अगर आप नए साल पर खुद को फिट देखना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। विंटर सीजन में आप हर तरह का खाना खाने लगते हैं, जिसके असर आपकी फिटनेस में देखने को मिलता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपनी बॉडी को अच्छे से डिटॉक्स करें। एक महीने में खुद को अगर आप फिट देखना चाहते हैं, तो अपनी डेली लाइफ की इन आदतों को बदले। आइए जानें एक महीने में आप अपने लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करके फिट हो सकते हैं। बस इन टिप्स तो फॉलो करें।

सुबह खाली पेट पिएं गुनगुना पानी

सुबह खाली पेट पिएं गुनगुना पानी

अगर सुबह उठकर आपको पानी पीने की आदत नहीं है, तो सबसे पहले आप अपनी ये आदत बदलें। सुबह आप सबसे पहले खाली पेट गुनगुना पानी पिएं। गर्म पानी आपके बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करने के साथ वजन घटाने का भी काम करता है। अगर आप चाहे तो सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू, सौंफ, शहद भी मिलाकर पी सकती हैं।

चीनी से बनी चीजों को करें इग्नोर

चीनी से बनी चीजों को करें इग्नोर

एक महीने में वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप चीनी और उसे बनी चीजों को खाने से परहेज करें। चीनी में फेट अधिक मात्रा में होता है। इस लिए आप ऐसी किसी भी चीज को खाने से बचे जिसमें आर्टिफिशियल चीनी मिली हो। आप चाहे तो चीनी की जगह गुड़ को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

अपनी डाइट को करें कम

अपनी डाइट को करें कम

सर्दी के मौसम में कई लोग अपनी भूख से ज्यादा खाना खाने लगते हैं। जो वजन बढ़ने का बड़ा कारण है। एक महीने में खुद को फिट करने के लिए आप अपनी खाली का साइज यानि अपने खाने को कम करें। ऐसे में अपने हेल्थ का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में फाइबर रहित भोजन की मात्रा को बढ़ाएं। ऐसा करने से आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी। आप ज्यादा से ज्यादा सलाद भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी

रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी

अपने आपको फिट रखने के लिए जिम जाना जरूरी नहीं हैं, आप घर में रहकर भी खुद को हेल्दी रख सकते हैं। आप घर में भी एक्सरसाइज और योग करके अपने वेट कम कर सकते हैं। लेकिन ऐसे एक्सरसाइज को चुनें जिसे आप ज्यादा देर तक कर सकते हैं। क्योकि एक महीने में फिट होने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आप फिट रहने के लिए एरोबिक्स या डांस की मदद भी ले सकते हैं। इसलिए दिन में 1 घंटे एक्सरसाइज जरूर करें।

पैदल चलने की डाले आदत

पैदल चलने की डाले आदत

एक महीने में फिट होना कोई असान काम नहीं है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत है। जल्दी फिट होने के लिए आप अपनी हेबिट में पैदल चलने की आदत डालें। कोशिश करें की रोज 4 किलो मीटर पैदल चलें। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना अपने चलने का एक लक्षय तय करें।

English summary

Make these changes in your lifestyle to get fit in a month in hindi

If you want to look fit in the new year, then it is important to make some changes in your lifestyle from now. For this you follow these tips.
Story first published: Saturday, December 10, 2022, 17:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion