For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्र शुरु होने से पहले ऐसे साफ करें घर का मंदिर, चमक उठेगा आपका मंदिर...

By Salman khan
|

नवरात्रि शुरु हाने वाले हैं। ऐसे में आपके घर की शुद्धि और मंदिर की पवित्रता के लिए सफाई बहुत जरूरी है। नवरात्र के दौरान आपके मंदिर में किसी तरह की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए।

वैसे तो लोग कुछ दिन गुजर जाने के बाद मंदिर की सफाई करते है। लेकिन इस बार त्योहारों के इस सीजन्स में अपने घर की खास सफाई करें और इन तरीकों को अपनाकर आप मंदिर को साफ रखें...

पूजा के कमरे को ऐसे साफ करें

पूजा के कमरे को ऐसे साफ करें

पूजा के कमरे को साबुन के पानी से धोना चाहिए। अगर आपके घर में कोई मंदिर है तो उसे भी इसी तरह अच्छे से धोना चाहिए।

धातु की मूर्तियों को ऐसे साफ करें

धातु की मूर्तियों को ऐसे साफ करें

आप अपने मंदिर में या घर में लगी धातु की मूर्तियों को नमक और टूथपेस्ट से भी साफ कर सकती है।

ऐसा करने से आपकी मूर्तियां चमक उठेंगी और नई जैसी लगने लगेंगी।

जोत की थाली को ऐसे साफ करें

जोत की थाली को ऐसे साफ करें

आपको घर में अक्सर जोत और पूजा की थाली पीतल की हो होती है। उसको साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का मिक्सअप तैयार करें और उसे रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से पूजा की थाली चमक उठेगी।

मदिर के कपड़ें ऐसे साफ करें

मदिर के कपड़ें ऐसे साफ करें

मंदिर के कपड़े और पर्दे अच्छे से धो लें और उसको सुखा लें। फिर भी आपको अगर कपड़े साफ ना लगें तो आप नए ला सकते हैं

पीतल की घंटी है तो ऐसे साफ करें

पीतल की घंटी है तो ऐसे साफ करें

पूजा घरों में अधिकतर इस्तेमाल की जाने वाली घंटी पीतल की ही होती है। इसलिए उसको साफ करने के लिए आपको इमली के गूदे में घंटी को कुछ देर भिगोना है फिर उसको रगड़कर साफ करना है।

English summary

these steps can use for clean your temple before the Navaratri starts

- There should be no dirt in your temple during Navaratri. By the way, people clean the temple after passing a few days.
Story first published: Tuesday, September 19, 2017, 12:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion