For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बच्‍चों पर नजर रखने के लिये पैरेंट्स भी आ गए फेसबुक‍ पर

By Super
|

आज, अगर आपके पास किसी व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारी है और आप उसके बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आपके मन में सबसे पहला आइडिया फेसबुक चैक करने का आएगा। फेसबुक यूज़र्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वे दिन गए जब फेसबुक यूज़र्स केवल एक विशेष आयु वर्ग तक ही सीमित थे। आज, फेसबुक यूज़र्स की कोई आयु सीमा नहीं है। अधिकतर माता-पिता आपने बच्चों पर नज़र रखने के लिए फेसबुक में शामिल होते हैं। फेसबुक पर कपल्‍स के लिए महत्‍वपूर्ण टिप्‍स

क्या आप फेसबुक पर अपने माता-पिता की उपस्थिति के बारे में जानते हैं? किसी दिन आप आने अकाउंट में लॉगइन करें और आपके माता-पिता से फ्रेंड रिक्वेस्ट देखने को मिले तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? जी हाँ, इसके लिए तैयार रहे क्योंकि वह दिन अब दूर नहीं जब ऐसी स्थिति का सामना करेंगे। क्या आपने कभी इसका कारण जानने की कोशिश की है? माता-पिता मेलजोल बढ़ाने या फिर स्टेटस और तस्वीरें पोस्ट करके मज़ा लेने के लिए फेसबुक में शामिल नहीं होते बल्कि वे ऐसा अपने बच्चों पर नज़र रखने के लिए करते हैं।

 Parents Switching To Facebook To Keep Track Of Their Children

- फेसबुक पर अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों के साथ फ्रेंड्स हैं।

- सप्ताह में कम से कम एकबार वे अपने बच्चों के प्रोफाइल में जाते हैं।

- माता-पिता अपने बच्चों का स्टेटस चैक करते हैं। इससे बहुत कुछ पता चलता है कि उनकी जि़ंदगी में क्या चल रहा है।

- माता-पिता उन तस्वीरों को देखने में रुचि लेते हैं जिनमें उनके बच्चें टैग होते हैं।

- वे अपने बच्चों की तस्वीरों पर कमेंट करते हैं जिसे कुछ लोग वास्तव में अजीब और शर्मनाक मान सकते हैं।

मता-पिता ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे अपने बच्चों के बारे में चिंतित होते हैं। अगर वे कुछ पोस्ट कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि वास्तव में कुछ गलत नहीं है। अतः, छोटी सी जासूसी करते हुए बच्चों को थोड़ी सी स्वतंत्रता देना बिल्कुल सही रहेगा। इसे आदत न बनाने का सुझाव दिया जाता है क्योंकि ऐसा करने से माता-पिता और बच्चों के रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप इस बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो, आपके विचारों का नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में स्वागत है।

Read more about: fcebook फेसबुक
English summary

Parents Switching To Facebook To Keep Track Of Their Children

Are you aware about your parents' presence on Facebook? How would you react if one fine day you login to your account and you get to see friend requests from your parents? Yes, be ready for that as the day is not so far where you will come across such a situation. Have you ever wondered the reason behind this?
Story first published: Monday, July 21, 2014, 17:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion