For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लौकी का जूस पीने में बरतें सावधानी

|

Bottle Gourd Juice
योगगुरू बाबा रामदेव लोकी के जूस को स्वास्थ्य के लिए भले ही कितना बेहतर मानते हों लेकिन हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ऐसा नहीं मानता। विभाग ने जनसाधारण को लौकी जूस के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी है। महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. नरवीर सिंह ने आज इस संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस संबन्ध में रिपोर्ट जारी की है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के रजिस्टर्ड मैडिकल प्रैक्टीशनर्स को भी इस बारे में सूचित किया जाना चाहिए। यही नहीं चिकित्सकों के लिए लौकी विषाक्तता के मामलों में उपचार के लिए प्रोफार्मा भी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर लौकी के जूस का उपयोग करता है तो उसे जूस पीने से पहले उस लौकी के छोटे टुकड़े को चखना चाहिए। अगर इसका स्वाद कड़वा है तो उस लौकी का जूस नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा लौकी के जूस को किसी अन्य जूस के साथ नहीं मिलाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि लौकी का जूस पीने उपरांत अगर किसी व्यक्ति को बेचैनी, उल्टी, दस्त, उबकाई या किसी प्रकार की कोई अन्य तकलीफ महसूस होती है तो उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को भी ऐसे मामलों में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा परामर्श की गई दवाइयां एवं चिकित्सा जांच के अनुरूप ही मरीजों का इलाज करना चाहिए।

डॉ. नरवीर सिंह ने राज्य के सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की वेबसाईट पर उपलब्ध इस अनुसंधान रिपोर्ट का जरुर अवलोकन करें।

English summary

Bottle Gourd Juice | Health Tips | स्‍वास्‍थ्‍य | लौकी का जूस

Health Ministry through the study found the possible side effects of bottle gourd and has certified it as unsafe for consumption.
Story first published: Saturday, February 11, 2012, 16:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion