For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैरों में छाले पड़ने पर ऐसे करें उसे ठीक

पैरों के छाले जैसे ही निकलना शुरु होते हैं, वैसे ही इनका अंदाजा पता लगने लगता है। त्‍वचा पर सफेद रंग के पॉकेट जैसा छाला, जिसमें तरल पदार्थ भरा हुआ होता है, आपको चलने में परेशानी पैदा कर सकता है।

|

कभी ना कभी हर किसी के पैरों में छाले हो जाते हैं, जो कि काफी दर्दनाक और देखने में भद्दे लगते हैं। छाले होने के कई ढेर सारे कारण हो सकते हैं।

हो सकता है कि आपका पैर टाइट जूते में घिसने या बिना आरामदायक मोजो की वजह से हो गये हों। पैरों पर छाले आम तौर से पसीने, गन्दगी और गर्मी की वजह से भी होते हैं।

Amazing Ways To Treat Foot Blisters

पैरों के छाले जैसे ही निकलना शुरु होते हैं, वैसे ही इनका अंदाजा पता लगने लगता है। त्‍वचा पर सफेद रंग के पॉकेट जैसा छाला, जिसमें तरल पदार्थ भरा हुआ होता है, आपको चलने में परेशानी पैदा कर सकता है।

कई लोग बोलते हैं कि इसे फोड़ देना चाहिये तो वहीं कुछ का मानना है कि इसे ऐसे ही छोड़ देना चाहिये। अगर छाला बहुत बड़ा है तो डॉक्‍टर उसे फोड़ने की सलाह देते हैं, जिससे वह जल्‍द ठीक हो जाए। छालों को फोड़ कर फिर उसे धोने के बाद सुखाना होता है।

shoe bite

छाले को फोड़ने के लिये एक साफ ब्‍लेड या सुई का यूज़ करें। छाले को किनारे से सूई से दबा कर फोड़ें और उसका द्रव निकालें। जब छाला फूट जाए, तब उस त्‍वचा को ना तो छीलें और ना ही नोंचे।

छालों में बन रहे द्रव्य को निकाल देने से छाले के बढ़ने तथा इन्फेक्शन के बढ़ने का खतरा टल जाता है। छाले को फोड़ने के बाद उस पर बैंडेज लगाएं लेकिन इसे रात को सोने से पहले निकाल देना चाहिये, जिससे वह सूख सके।

याद रहे कि अगर आपको मधुमेह है, तो छाले को कभी भी खुद ठीक नहीं करना चाहिये। उस समय हमेशा डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिये।

English summary

Amazing Ways To Treat Foot Blisters

If you are looking out for a way to treat foot blisters then you should read this article.
Story first published: Wednesday, November 2, 2016, 14:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion