For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हृदय रेखा की स्थिति से जानें अपनी ही लव लाइफ के बारे में

|

हृदय रेखा की स्थिति व्यक्ति के भीतर मौजूद रोमांटिक संभावनाओं को निर्धारित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस रेखा कि विभिन्न प्रकार की स्थिति द्वारा विपरीत लिंगों के बीच आकर्षण, प्रेम, रोमांटिक जीवन की प्रकृति, जीवन साथी कैसा होगा, प्रेम का बने रहना इत्यादि को समझा जा सकता है।

अच्छे संबंधों मे बाधाओं का आना तथा वह बाधाएं किस कारण से आ रही हैं यह सभी कुछ इस रेखा से जाना जा सकता है।

 ह्र्दय रेखा की शुरुवात को देंखे

ह्र्दय रेखा की शुरुवात को देंखे

ह्र्दय रेखा की शुरुवात तर्जनी उंगली के नीचे हथेली को पार करते हुआ कनिष्ठा पर समाप्त होती है। यह रेखा जीवनरेखा और मस्तिष्क रेखा के ऊपर हथेली के ऊपरी भाग पर स्थित होती है। यह रोमांटिक संभावनाओं, विपरीत लिंग के मध्य आकर्षण ,भावनात्मक स्थिरता और मनोवैज्ञानिक सहनशक्ति का विश्लेषण करने के लिए प्रयोग होती है। इसका आरंभ तीन महत्वपूर्ण स्थानों गुरु पर्वत के मध्य से ,पहली और दूसरी उंगलियों के बीच और शनि पर्वत के मध्य से होता है। इस रेखा का विश्लेषण कर यह बताया जा सकता है कि जीवन में प्रेम विवाह का योग है या नहीं।

हाथों में गहरी और स्पष्ट हृदय रेखाएं

हाथों में गहरी और स्पष्ट हृदय रेखाएं

जिन जातकों के हाथों में गहरी और स्पष्ट हृदय रेखाएं हों जो तर्जनी या मध्यमा या गुरु या शुक्र पर्वत पर खत्म हो रही हो उन्हें जातक जीवन में अपार सफलता हासिल होती है और प्रेम संबंधों में कामयाबी मिलती है।

 हृदय रेखा का अंत तर्जनी या मध्यमा के मूल नीचे की तरफ झुका हो....

हृदय रेखा का अंत तर्जनी या मध्यमा के मूल नीचे की तरफ झुका हो....

अगर किसी जातक के हाथों में हृदय रेखा का अंत तर्जनी या मध्यमा के मूल यानि नीचे की तरफ झुका हो उनपर प्यार के मामलों में भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे पुरुष या स्त्री बेहद कामुक और बेवफाई के भावों से युक्त होते हैं। आइये जानते हैं अलग अलग हाथ पर बनाने वाली हृदय रेखा के बारे में।

हृदय रेखा कटी फटी या उसमें शाखाएं निकली हो

हृदय रेखा कटी फटी या उसमें शाखाएं निकली हो

कई बार ऐसा देखा गया है कि कई लोगों की हृदय रेखा कटी फटी या उसमें शाखाएं निकली होती है। ऐसे में अगर रेखाएं ऊपर की तरफ हो तो यह शुभ संकेत हैं। लेकिन अगर यही रेखाएं नीचे की तरफ हों तो ऐसे लोगों की शादी टूट जाती है। और अगर उसमें से शाखाएं निकली हैं और वे नीचे की तरफ मुद रही हैं तो ऐसा व्यक्ति प्यार के लिए सब कुछ कुर्बान कर देता है।

हृदय रेखा पर द्वीप बना हो

हृदय रेखा पर द्वीप बना हो

अगर किसी व्यक्ति की हृदय रेखा पर कोई द्वीप बना है तो ऐसे व्यक्ति की प्यार सम्बंधित रिश्तों में कठनाईयाँ आती है। ऐसे व्यक्ति लम्बे समय तक अकेला रहता है या उसे रिश्ते टूटने का दर्द झेलना पड़ता है।

अगर हृदय रेखा आपके मध्यम उंगली की तरफ जाती है

अगर हृदय रेखा आपके मध्यम उंगली की तरफ जाती है

इस तरह की हार्ट लाइन का व्यक्ति ना सिर्फ बुद्धिमान होता है बल्कि महत्वाकांक्षी और स्वतंत्र भी होता है। यही नहीं ऐसा व्यक्ति दूसरो के लिए निस्वार्थ रखता है।

अगर हृदय रेखा मध्यमा उंगली और तर्जनी उंगली के बीच में आती है

अगर हृदय रेखा मध्यमा उंगली और तर्जनी उंगली के बीच में आती है

अगर आपके हाथ में इसतरह की हार्ट लाइन है तो यह अच्छी बात है क्यों ऐसा व्यक्ति विचारशील, दयालु और भरोसेमंद होता है, साथ ही ऐसा व्यक्ति कभी कभी दिन में सपना देखने वाला होता है।

अगर आपकी हृदय रेखा तर्जनी उंगली की तरफ जाती है

अगर आपकी हृदय रेखा तर्जनी उंगली की तरफ जाती है

अगर आपकी हृदय रेखा तर्जनी उंगली की तरफ जाती है तो इसका यह मलतब यह है कि आप किसी भी अवस्थ में कुछ रहेंगे फिर चाहे आप अकेले हों या शादी शुदा। ऐसे व्यक्ति अपनी ज़िन्दगी को खुलके जीना पसंद करते हैं।

English summary

Everything That You Need To Know About Your Heart Line

Here, in this article, we are discussing about the Heart line and things that are related to the heart line.
Story first published: Monday, January 1, 2018, 7:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion