For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कई बीमारियों की एक दवा, जीरे और काली मिर्च वाला दूध

|

अगर आप उन लोंगो में से एक हैं, जो अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति काफी सचेत रहते हैं और हर वक्‍त बीमारियों से लड़ने के लिये तैयार रहते हैं, तो जीरे और काली मिर्च वाला दूध पियें। इसको रोजाना सोने से पहले पियें और गजब के फायदे देंखे।

7 बीमारियों की एक दवा= लहसुन+काली मिर्च+लौंग7 बीमारियों की एक दवा= लहसुन+काली मिर्च+लौंग

इस स्‍वास्‍थ्‍य से भरे पेय में ढेर सारे विटामिन और मिनरल्‍स होते हैं जो बॉडी की कोशिकाओं को पोषण देते हैं और किसी भी बीमारी से लड़ने के लिये उसे तैयार करते हैं।

flu

दूध, जीरे और काली मिर्च का यह पेय सर्दी, जुखाम, वायरल बुखार, अपच आदि में लाभदायक होता है। रोजाना पीने से आपका इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत होता है।

milk

सामग्री-

  1. दूध - 1 कप
  2. जीरा- 1 चम्‍मच
  3. काली मिर्च पावडर - ½ चम्‍मच
jeera
black pepper
बनाने की विधि-
  1. एक पैन में दूध गरम करें।
  2. दूसरी ओर मिक्‍सी में जीरा और काली मिर्च पावडर पीस लें।
  3. अब दूध को गिलास में डाल कर उसमें पिसा जीरा और काली मिर्च पावडर मिक्‍स करें।
  4. आपका ड्रिंक रेडी है।

English summary

What Happens When You Drink Milk With Jeera & Pepper?

This natural health drink can prove to be extremely effective in boosting your health, by strengthening your immune system, if you also follow a healthy diet and exercise routine.
Desktop Bottom Promotion