For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आम खाने से बढ़ता है फैट, जानें क‍ितना आम खाना चाह‍िए और क‍ितना नहीं

|

आम एक ऐसा फल है जो हम में से अमूमन हर क‍िसी को खूब पसंद होता है। लेक‍िन कई लोग आम खाने से सिर्फ इसल‍िए बचते हैं क्‍योंक‍ि हम में से कई लोगों का मानना है क‍ि आम खाने से वजन बढ़ता है। यहां जानें क्‍या वजन घटाने के ल‍िए आम अच्‍छा है या बुरा? अगर आप आम में फाइबर, विटामिन सी, तांबा, फोलेट, विटामिन ए, ई, बी5 , के और बी6 पोटेशियम, मैग्‍नीश‍ियम,मैंगनीज जैसे खनिज तत्‍व मौजूद होते हैं। वैसे आम खाने के कई सारे फायदे है लेक‍िन इसमें मौजूद अधिक नेचुरल शुगर की वजह से लोग इसे खाने से परहेज करते हैं।

वेटलॉस करता है आम ?

वेटलॉस करता है आम ?

हाल ही में न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने अपनी एक इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में बताया था क‍ि आम को वेट लॉस डाइट में शामिल किया जा सकता है। लेक‍िन शेक, आमरस या स्मूदी के रूप में इसका सेवन न करें। मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा है कि "एक दिन में एक से ज्यादा खाने से बचें. सुनिश्चित करें कि आप इसे अपने भोजन के साथ न खाएं और भोजन के बीच के अंतराल में आम का आनंद लें।"

Most Read :आम खाने से पहले जरुर परख लें, ऐसे होते हैं केमिकल से पके आमMost Read :आम खाने से पहले जरुर परख लें, ऐसे होते हैं केमिकल से पके आम

डायबिटीज और कोलेस्‍ट्रॉल में खाना चाह‍िए आम?

डायबिटीज और कोलेस्‍ट्रॉल में खाना चाह‍िए आम?

हाल ही में रुजुता दिवेकर ने इंस्‍टाग्राम में एक पोस्ट किया था, मैंगिफरिन एक जैव सक्रिय यौगिक है जो आम में पाया जाता है। इसमें कई चिकित्‍सीय गुण पाए जाते हैं। और इसका उपयोग संक्रमण, डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोग के उपचार में किया जाता है। "डायबिटीज में आम सहित ताजे और मौसमी फल खाने की सलाह दी जाती है।"

आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 51 है, जो तकनीकी रूप से इसे कम जीआई भोजन के रूप में योग्य बनाता है। हालांकि, प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए अलग-अलग प्रतिक्रिया करता है और अगर आपको मधुमेह है, तो अपने आहार में आम या किसी अन्य फल को शामिल करने से पहले अपने विशेषज्ञ से परामर्श करना सबसे अच्छा है।

हार्ट और कोलेस्ट्रॉल के लिए आम

हार्ट और कोलेस्ट्रॉल के लिए आम

फाइबर और विटामिन सी से भरपूर, आम पाचन को बेहतर बनाने और ब्लड लिपिड लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. फल कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार के लिए फायदेमंद हो सकता है। आम में विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज और एंजाइम होते हैं जिनका कार्डियोप्रोटेक्टिव प्रभाव होता है और यह हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकता है।

Most Read :रात को चावल खाने से क्‍या मोटापा बढ़ता है, जानें ऐसे ही चावल से जुड़े पॉप्‍युलर मिथMost Read :रात को चावल खाने से क्‍या मोटापा बढ़ता है, जानें ऐसे ही चावल से जुड़े पॉप्‍युलर मिथ

ऐसे खाएंगे आम तो नहीं बढ़ेगा वजन

ऐसे खाएंगे आम तो नहीं बढ़ेगा वजन

अगर आप लिमिटेड क्वांटिटी में आम खाएं तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं है। लेकिन जरूरत से ज्यादा आम खाने से आपका वजन भी बढ़ेगा और इससे आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। एक मीडियम साइज के आम में लगभग 150 कैलोरी पाई जाती हैं। जरूरत से ज्यादा आम खाने से निश्चित रूप से आपका कैलोरी इनटेक बढ़ेगा। खाना खाने के बाद आम खाने से कैलोरी की ओवरऑल क्वांटिटी बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए सुबह और शाम के नाश्ते में आम का सेवन किया जाए तो कैलोरी इनटेक नियंत्रित रहेगा और वजन बढ़ने की समस्या भी नहीं होगी।

English summary

Does Eating Mango Make You Gain Weight?

Summer is here, which also means that it is the mango season! So should you be indulging or keeping away from mangoes to check your weight?
Desktop Bottom Promotion