For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उबली सब्जियां खाने के 10 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

By Super
|

उबली सब्जियां खाने के कई फायदे होते हैं, इनका स्‍वाद जरूर आपको बेकार लग सकता है लेकिन अगर आपको इनकी पौष्टिकता के बारे में पता चल जाएं तो आपको अच्‍छा लगेगा कि आप अपने शरीर व स्‍वास्‍थ्‍य का कितना ख्‍याल रखते हैं। ज्‍यादा तला-भुना खाना बिल्‍कुल स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक नहीं होता है। ऐसे में आपको उबला या हल्‍का पका भोजन ज्‍यादा लाभ पहुंचाएगा।

खाना पकाने के 20 सही तरीके

शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिये आपको बस पानी उबाल कर उसमें हरी सब्‍जियां और जरा सा नमक मिक्‍स कर देना होगा। यह काफी टेस्‍टी लगता है। आइये जानते हैं उबली सब्‍जियां खाने के क्‍या क्‍या लाभ मिलते हैं।

1. खाने में सुरक्षित:

1. खाने में सुरक्षित:

उबला भोजन, खाने में बिल्‍कुल सुरक्षित होता है। इनमें किसी प्रकार के कोई बैक्‍टीरिया या गंदगी नहीं रह जाती है जिससे शरीर को नुकसान पहुंचे।

2. पोषक तत्‍व बने रहते हैं:

2. पोषक तत्‍व बने रहते हैं:

उबले भोजन में पोषक तत्‍व नष्‍ट नहीं होते हैं और खाने पर शरीर को भरपूर फायदा देते हैं।

3. बीमारियों के खतरे का कम करना:

3. बीमारियों के खतरे का कम करना:

उबली सब्जियों का सेवन करने से बीमारी का खतरा कम हो जाता है और हार्टअटैक, कैंसर आदि घातक बीमारियां होने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

4. एंटी-ऑक्‍सीडेंट बढ़ाना:

4. एंटी-ऑक्‍सीडेंट बढ़ाना:

शरीर में एंटी-ऑक्‍सीडेंट की मात्रा को बढ़ाने के लिए उबली सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है।

5. ज्‍यादा फायदेमंद:

5. ज्‍यादा फायदेमंद:

अगर आप हरी सब्‍जी को भूनकर बनाएं तो वे उतनी फायदा नहीं करती है‍ जितना फायदा उबाल कर खाने से होता है।

6. वजन कम करना:

6. वजन कम करना:

उबली सब्जियों को खाने से फैट नहीं बढ़ता है और वजन अच्‍छा और संतुलित रहता है।

7. आसानी से खा सकते हैं:

7. आसानी से खा सकते हैं:

उबली सब्जियों को सेवन बहुत आसानी से किया जा सकता है। अगर दांतों या मुंह में समस्‍या है तो ये फायदा करती हैं।

8. अलग स्‍वाद:

8. अलग स्‍वाद:

क्‍या आपको पता है कि टमाटर को उबाल कर खाने से अलग स्‍वाद आता है। शायद नहीं। ऐसा होता है। हर सब्‍जी का नया टेस्‍ट,उसे उबालकर खाने पर पता चलता है।

9. समय की बचत:

9. समय की बचत:

उबला खाना बनाने में ज्‍यादा समय नहीं लगता है और आपके समय की बचत हो जाती है।

10. स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक तरीका:

10. स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक तरीका:

उबला भोजन एक स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक तरीका होता है जो पोषक तत्‍वों को शरीर में पहुंचाता है।

English summary

10 Benefits of Eating Boiled Vegetables

Eating boiled green vegetables improves your health and gives your stamina. We give you more information about the uses of eating boiled vegetables and its benefits.
Story first published: Thursday, February 12, 2015, 14:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion