For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेकफास्‍ट में क्‍या है बेहतर Oats या Corn Flakes?

|

सुबह का नाश्‍ता हर किसी के लिये बहुत जरुरी होता है। यह शरीर को दिनभर दौड़ने की शैक्‍ती देता है और साथ में वजन घटाने में भी मदद करता है। वज़न घटाने के लिए डायटिंग कर रहे लोग अक्सर ओट्स या फिर कॉर्नफ्लेक्‍स ही ज्‍यादा खाना पसंद करते हैं। इन दोंनो में ही इतनी शक्‍ती होती है कि ये आपके शरीर की एनर्जी लेवल को लंबे समय तक बढ़ा देते हैं। पर इन दोंनो में हेल्‍दी कौन सा है, इसको बहुत ही कम लोग जातने हैं। अगर आप बाजार में ओट्स या कॉर्नफ्लेक्‍स खरीदने जाते हैं तो, इन्‍हें लेने से पहले इसके कैलोरी कंटेंट और फैट कंटेंट जरुर पढ़ लें। साथ ही यह भी देंखे कि कहीं इसमें शुगर तो नहीं मिली हुई है।

Oats Vs Corn Flakes Which is a Better Breakfast?

आज कल हेल्‍दी खाने का चलन काफी बढ गया है, इसलिये लोग आंखा बंद कर के कुछ भी खा लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कॉर्नफ्लेक्‍स और ओट्स में कौन सा ऑपशन ब्रेकफास्‍ट के लिये सबसे सही माना जाता है।

1

कॉर्नफ्लेक्‍स का डेली माइक्रोन्‍यूट्रियंट्स कितना है:

  • आयरन: 45%
  • थियामीन (B 1): 25%
  • रिबोफ़्लविन (B 2): 25%
  • नियासिन (B 3): 25%
  • विटामिन B 6: 25%
  • फोलेट: 25%
  • विटामिन B 12: 25%
  • विटामिन A: 10%
  • विटामिन C: 10%
  • विटामिन D: 10%
2

ओट्स का डेली माइक्रोन्‍यूट्रियंट्स कितना है:

  • प्रोटीन: 34%
  • विटामिन: A 0%
  • विटामिन: C 0%
  • कैल्शियम: 5%
  • आयरन: 26%
  • विटामिन D: 0%
  • विटामिन B: -6 5%
  • विटामिन B: -12 0%
  • मैग्नीशियम: 44%
6

1. कैलोरी कांउट कितना है

ओट्स: ओट्स में आपको कम कैलोरीज़ मिलेंगी। मान लीजिये आपने 100 ग्राम ओट्स खाएं तो उसमें आपको केवल 68 कैलोरीज़ ही मिलेंगी।

कॉर्नफ्लेक्‍स: 100 ग्राम कॉर्नफ्लेक्‍स में लगभग 357 कैलोरीज़ पाई जाती है। तो अगर आपको अपनी कैलोरीज़ कम रखनी है तो कॉर्नफ्लेक्‍स ना खा कर केवल ओट्स खाएं।

7

2 फाइबर कंटेंट कितना है

कॉर्नफ्लेक्‍स: यहां पर कॉर्नफ्लेक्‍स जीत गया है। कहने का मतलब है कि 100 ग्राम कॉर्नफ्लेक्‍स में 3.3 ग्राम डायट्री फाइबर होता है।

ओट्स: ओट्स में आपको केवल 1.7 ग्राम तक ही डायट्री फाइबर ही मिलेगा।

डायट्री फाइबर शरीर के लिये बहुत अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि यह कोलेस्‍ट्रॉल को कम करता है, ब्‍लड शुगर को चेक में रखता है और पेट दुरुस्‍त रखता है।

5

3. Vitamin A कितना है

कॉनफ्लेक्‍स: 100 gm सर्विंग में आपको 1786 IU विटामिन ए मिलेगा। अगर आपको अपने दिन की अच्‍छी शुरुआत करनी है तो आप कॉर्नफ्लेक्‍स खा सकते हैं। विटामिन ए से हड्डियां मजबूत होती हैं, आंखों की रौशनी बढती है और इम्‍यूनिटी बढती है।

ओट्स: वहीं 100 ग्राम ओट्स में आपको केवल 433 IU, विटामिन A प्राप्‍त होगा।

3

4. फैट की मात्रा कितनी है
कॉर्नफ्लेक्‍स और ओटस दोंनो में ही फैट कंटेंट कम होते हैं। 100 gm कॉर्नफ्लेक्‍स में आपको 0.4 gm फैट मिलेगा। और वहीं इतनी ही मात्रा के ओट्सस में 1.4 gm फैट होगा।

English summary

Oats Vs Corn Flakes Which is a Better Breakfast?

Oats and cornflakes are both considered to be ideal breakfast options due to their ability to boost your energy levels and keep you full for long hours. But which one of them is the healthier choice?
Story first published: Friday, December 29, 2017, 13:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion