For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sawan Special: बिना झूला झूले सावन का मजा है अधूरा, जानें सावन में झूला कैसे सेहत के ल‍िए है फायदेमंद

|

सावन शुरू होते ही बाग-बगीचियों और घरों में झूले तंग जाते हैं। बिना झूला झूले सावन का मजा अधूरा रहता है। सावन और झूले का रिश्‍ता बहुत पुराना है। हरियाली तीज और कई त्‍योहार बिना झूला झूले अधूरे ही मानें जाते हैं। सावन में सहेल‍ियों के संग झूला झूलना न सिर्फ हंसी अठखेल‍ियों का ह‍िस्‍सा है बल्कि ये आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के ल‍िए भी बेहतर होता है। इससे स्ट्रेस रिलीज होता है। साथ ही ये एक मजेदार एक्‍सरसाइज भी है। आज हम आपको झूला-झूलने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे।

Enjoy swinging in Sawan, you will also get these health benefits in Hindi

बेस्‍ट एक्‍सरसाइज

झूला झूलने से बॉडी में हड्डियां और मसल्स मजबूत होती हैं। झूला झूलते वक्त झूला आगे पीछे होता है, जिसकी वजह से शरीर भी आगे पीछे होता है। ये पूरी प्रक्रिया शरीर के वेट और स्पीड पर निर्भर होती है। और शरीर के भी आगे पीछे मूवमेंट करने से शरीर का एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है साथ ही शरीर को ताकत मिलती हैं।

मूड रहता है अच्‍छा

झूला झूलने से आपका खराब मूड अच्छा हो जाता है। बता दें कि झूला झूलते वक्त इंसान के शरीर में हार्मोंस रिलीज होते हैं। इन हार्मोंस के कारण व्यक्ति का मूड अच्छा हो जाता है और यह आपके स्ट्रेस को भी कम कर देता है।

Enjoy swinging in Sawan, you will also get these health benefits in Hindi

फोकस को दे बढ़ावा

झूला झूलते हुए शरीर पर होल्‍ड और फोकस होना बेहद ज़रूरी होता है। नियमित झूला झूलने से बच्चे और बड़े दोनों का मन शांत रहता है और उनकी फोकस पावर बढ़ती है।

बॉडी अवेयरनेस बढ़ाता है झूला

जब कोई व्यक्ति झूला झूलता है तो उसके दिमाग के साथ साथ उसकी बॉडी भी एक्टिव हो जाती है। शरीर पैरों के माध्यम से झूले को धकेलता है। ऐसा करने से शरीर की सतर्कता बढ़ती है और बॉडी उस झूले के साथ आगे और पीछे जाती है। जिससे व्यक्ति की बॉडी अवेयरनेस बढ़ती है।

English summary

Enjoy swinging in Sawan, you will also get these health benefits in Hindi

Swinging on it makes you feel very happy, but do you know that swinging on the hammock can also have many benefits for the body.
Desktop Bottom Promotion