For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रेग्नेंसी के दौरान स्‍पर्म न‍िगलना सुरक्षित होता है? जानें, एक्सपर्ट्स की राय

By Nisha
|

पुरुष ये खबर पढ़कर हो सकता है वो खुश हो जाएं कि प्रेगनेंसी के दौरान ओरल सेक्‍स पूरी तरह सुरक्षित होता हैं। हम सब जानते है कि माता-पिता बनने वाले कई कपल्स जब इंटरकोर्स या फिर यौन संबंध नहीं बना पाते हैं तो वे ओरल सेक्स का सहारा लेते हैं। लेकिन हम में से कई लोगों को भी लगता है कि प्रेग्नेंसी की अवस्था में ओरल सेक्स करना खतरनाक साबित हो सकता है।

प्रेगनेंसी में ओरल सेक्‍स करना पूरी तरह सुरक्षित होता है जब तक कि आपका पार्टनर एसटीआई से पूरी तरह मुक्‍त हो और आप मल्‍टीपल रिलेशनशिप भी न हो। एक्‍सपर्ट मानें तो अगर ओरल सेक्स के दौरान सावधानी बरती जाए तो यह भ्रूण और मां दोनों के लिए सुरक्षित है। आइए जानते है कि प्रेगनेंसी में ओरल सेक्‍स से जुड़ी किन बातों के बारे में आपको मालूम होना चाह‍िए।

कहीं पार्टनर को STI तो नहीं

कहीं पार्टनर को STI तो नहीं

अगर आपका पार्टनर एचआईवी पॉजीटिव है तो न सिर्फ आपके ल‍िए बल्कि आपका गर्भस्‍थ शिशु के ल‍िए ये खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान आपका और आपके पार्टनर दोनों को किसी प्रकार का सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन (STI) नहीं होना चाह‍िए। क्‍योंकि गर्भावस्था के दौरान एसटीआई (STI) आपके बच्चे के साथ-साथ आपके लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। कुछ मामलों में आपका बच्‍चा डिलीवरी के दौरान या प्‍लेंसेंटा की वजह से भी संक्रमित हो सकता है।

Most Read : टॉयलेट सीट पर बैठने से भी हो जाता है यौन संचारित संक्रमण?, जानें सचMost Read : टॉयलेट सीट पर बैठने से भी हो जाता है यौन संचारित संक्रमण?, जानें सच

 पोज‍िशन का रखे ध्‍यान

पोज‍िशन का रखे ध्‍यान

सबसे पहले तो बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना बिल्कुल सुरक्षित है। वह बात अलग है कि पेट के बढ़ते साइज की वजह से पोजिशन बदलना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन प्रेग्नेंसी की स्टेज में भी कुछ ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिनमें कपल्स इंटरकोर्स नहीं कर पाते। इसीलिए कुछ कपल्स इंटरकोर्स के बजाय ओरल सेक्स और अन्य चीजों का सहारा लेते हैं।

ये न करें

ये न करें

अगर मेल पार्टनर फीमेल प्राइवेट पार्ट में एयर ब्लो करता है तो इससे प्रेगनेंट महिला के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फीमेल प्राइवेट पार्ट में मौजूद रक्त कोशिकाएं प्रेग्नेंसी की अवस्था में पहले से ही काफी फैली हुई होती हैं।

Most Read :Warning..! यौन संबंध बनाते समय मर्दों को नहीं करनी चाहिए ये भूल, वरना हो सकता है STD..Most Read :Warning..! यौन संबंध बनाते समय मर्दों को नहीं करनी चाहिए ये भूल, वरना हो सकता है STD..

ऐसे में वजाइना में एयर ब्लो करने के से एयर एम्बॉलिजम हो सकता है। इससे रक्त कोशिकाएं ब्लॉक हो सकती हैं। इससे कार्डियोवस्कुलर सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ता है। कई मामलों में तो मौत तक हो सकती है।

English summary

Is it safe to swallow sperms during pregnancy?

Practicing lip service is completely safe as long as your partner is STD free and you are in a monogamous relationship.
Desktop Bottom Promotion