For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बालों में आएगी नई जान अगर लगाएंगी एलो वेरा

|

बाल कुदरत की देन है और इसे सही और अच्‍छे हाल में रखना हमारी जिम्‍मेदारी है। बहुत सी महिलाओं के बाल काफी झड़ने लगते हैं, जो कि अलग अलग कारणों की वजह से होते हैं। बालों में रूखापन, तैलीयपन और सिर की अन्य समस्याएं जाने का नाम ही नहीं लेती। अगर आप अपने बेजान बालों को दुरुस्त करने के लिए किसी औषधि की खोज कर रही हैं, तो एलोवेरा का प्रयोग करें।

 Benefits & Uses of Aloe Vera For Hair Health

जी हां, अधिकतर महिलाएं स्‍किन पर एलो वेरा का इस्‍तेमाल करती हें लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि बालों के लिये भी एलो वेरा काफी अच्‍छा होता है। इसे नियमित लगाने से बालों में नई जान आएगी और वह पहले से और भी ज्‍यादा खूबसूरत हो जाएंगे। यह बालों को मजबूती प्रदान करता है, उनकी बढ़ने में मदद करता है और इन्हें चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

अगर आप बालों में किसी भी प्रकार का कैमिकल यूज़ नहीं करना चाहती हैं तो एलो वेरा लगाइये। इसे आप कंडीशनर के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बाजार में मिलने वाले कैमिकल वाले कंडीशनरों से अच्‍छा होता है ये। शैंपू करने के बाद बालों को एलो वेरा जेल से मसाज करें और पानी से धो लें। अगर आप भी अपने बालों को सुंदर और स्‍वस्‍थ बनाना चाहती हैं तो एलोवेरा लगाइये। आइये जाने इसके प्रयोग...

1

बालों को लंबा करे
अगर आपको अपने बालों को लंबा करना है तो करीब आधा कप एलो वेरा लें और उसमें 2 चम्‍मच मेथी बीज और 1 चम्‍मच तुलसी पावडर और 2 चम्‍मच कैस्‍टर ऑइल मिक्‍स करें। फिर इस पेस्‍ट को बालो में लगा कर कुछ घंटे सिर पर रखें और फिर शैंपू से बाल धो लें।

4

बालों का झड़ना रोके
अपने शैंपू के साथ दोगुना एलोवेरा जेल मिला कर बालों में लगाइये क्‍योंकि इसमें विटामिन और मिनरल होता है जो बालों को मजबूत बनाएगा।

3

प्राकृतिक कंडीशनर
अगर आप वही पुराने सुगन्धित केमिकल कंडीशनर का प्रयोग करके थक गई हैं तो एलोवेरा की मदद से अपना खुद का हेयर कंडीशनर बनाइए। यह कंडीशनर मिनटों में बन जाता है परन्तु इसका असर लम्बे समय तक रहता है। यह कंडीशनर के रूप में काम करता है जो कि बाजार में मिलने वाले कैमिकल वाले कंडीशनरों से अच्‍छा होता है। शैंपू करने के बाद बालों को एलो वेरा जेल से मसाज करें और पानी से धो लें।

गंजापन दूर करे
अगर आप गंजे हो चुके हैं तो, अपनी गंजी खोपड़ी पर एलो वेरा जेल लगाया करें।

2

रूखे बालों को करे मैनेजबल
यदि बाल रूखे हैं तो उनमें एलो वेरा जेल लगाएं, जिससे बालों में नमी आए और वह रुखे ना रहें। यह रूखे बालों से खुजली भी मिटाता है।

8

रूसी का खात्‍मा करे
यदि बालों में रूसी है तो सिर पर एलो वेरा जेल करीबन 40-60 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नहा लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपके सिर की रूसी चली जाएगी।

5

सिर का पिंपल दूर करे
सिर के भीतर यदि पिंपल हो जाए तो वह बहुत पीडा देता है। ऐसे में सिर पर ऐलो वेरा का रस लगाइये।

English summary

Benefits & Uses of Aloe Vera For Hair Health

Aloe Vera is a known to contain over 75 nutrients that can benefit your hair. It is also commonly known as medicinal aloe, burn plant or Gheekumari.
Story first published: Saturday, March 10, 2018, 16:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion