For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज ही नहीं तरबूज के बीच का ऑयल भी है फायदेमंद, जानें फायदे

|

गर्मियों में तरबूज खाना हर किसी को पसंद होता है। तरबूज खाना त्वचा और बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है। दरअसल तरबूज में 90 फिसदी पानी होता है जो कि त्वचा को हाइड्रेट करता है। लेकिन क्या आप जानत हैं तरबूज के साथ साथ उनके बीच भी काफी फायदेमंद होते है। तरबूज के बीच का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। तरबूज के तेल में आयरन, पोटैशियल और विटामिन पाया जाता है, जो कि स्किन और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तरबूज के बीच का तेल बेहद लाइट होता है जि कि स्किन को गहराई से सफाई करता है। तरबूज के बीच के तेल का इस्तेमाल कर फाइन लाइन और पिंपल को कम किया जा सकता है। चलिए जानते हैं तरबूज के तेल के फायदे और किस स्किन टाइप के लिए है फायदेमेंद।

ड्राई स्किन के लिए तरबूज का तेल

ड्राई स्किन के लिए तरबूज का तेल

तरबूज का तेल ड्राई स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। तरबूज का तेल त्वचा की गहराई में जाकर स्किन पोषण देता है। जिससे त्वचा की ड्राईनेस कम होती है। तरबूज के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स पाए जाते है जो कि ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।

झड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें बालायाम योग, जानें नाखून रगड़ने के फायदे और नुकसानझड़ते बालों से निजात पाने के लिए करें बालायाम योग, जानें नाखून रगड़ने के फायदे और नुकसान

ऑयली स्किन के लिए तरबूज का तेल

ऑयली स्किन के लिए तरबूज का तेल

तरबूज का तेल हल्क और नॉन ग्रीसी होता है जो कि ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। तरबूज का तेल स्किन पर बहुत जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है जिससे स्किन चिपचपी नहीं लगती है। तरबूज का तेल का इस्तेमाल कर चेहरे के दाने और पिंपल को कम किया जा सकता है।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमालगर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

तरबूज तेल के फायदे

तरबूज तेल के फायदे

तरबूज के बीच के तेल में विटामिन ए, बी और ई, मैग्नीशियम, ऑयरन और पोटेशियम पाया जाता है। इसके अलावा तरबूज के तेल में एसिड और स्टीयरिक एसिड पाया जाता है जो कि स्किन को जवां बनाने में मददगार है। ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए तरबूज का तेल बेहद फायदेमंद है।

फाइन लाइन्स से छुटकारा

अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में फाइन लाइन और रिंकल्स हो जाते है। फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए आप तरबूज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तरबूज के तेल में ओलिक एसिड पाया जाता है कि फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। तरबूज में एंटी एजिंग के गुण पाए जाते है जिससे स्किन टाइट हो जाती है। तरबूज में पाया जाना वाला ओमेगा 6 स्किन को यंग बनाने में मदद करता है।

पिंपल और एक्ने से पाएं निजात

एक्ने और पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप तरबूज के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तरबूज स्किन सीबम को कम करने में मदद करता है। जिससे चेहरे के पिंपल और एक्ने कम हो जाते हैं।

एक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमालएक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमाल

तरबूज के तेल को लगाने का तरीका

तरबूज के तेल को लगाने का तरीका

वाटरमेल सीड्स स्किन के लिए फायदेमंद होता है। चेहरे पर आप तेल को सीधा लगा सकते है। चेहरे पर तेल लगाने से पहले चेहरा साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर तेल लगाकर चेहरे की मालिश करें। तरबूज के तेल में आप नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगा लें।

सोनाक्षी सिन्हा ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घीसोनाक्षी सिन्हा ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करती हैं घी

क्या कहता है शोध

क्या कहता है शोध

भारतीय घासभूमि एवं चारा अनुसंधान संस्थान के डॉ. रीतू और डॉ. महर्षि तोमर के शोध के अनुसार तरबूज में पोषक तत्व पाए जाते है। तरबूज में विटामिन ए पाया जाता है जो कि त्वचा और बालों को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है । तरबूज स्किन की नई सेल्स को बनाने में मदद करता है। त्वचा की देखभाल के लिए आप तरबूज का छिलका और बीच भी खा सकते हैं। डॉ. रीतू और डॉ. तोमर ने कहा कि आप तरबूज के बीज खा सकते हैं। ज्यादातर लोग तरबूज का छिलका और बीज फेंक देते हैं। जबकि छिलके और तरबूज के बीच में अमीनो एसिड साइट्रलाइन होता है। Citrulline एक गैर-प्रोटीन अमीनो एसिड है और इसे सबसे पहले तरबूज में देखा गया है।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमालगर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए कॉफी आइस क्यूब का करें इस्तेमाल

बीज में होता है प्रोटीन, फाइबर

बीज में होता है प्रोटीन, फाइबर

जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड कैमिस्ट्री में प्रकाशित 2013 के अध्ययन के मुताबिक, साइट्रलाइन मांसपेशियों में दर्द और हृदय गति को कम करके परिसंचरण में सुधार करती है। बहुत से लोग बिना बीज वाले तरबूज को खाना पसंद करते हैं, लेकिन काले बीच वाला तरबूज सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। तरबूज के काले बीच में आयरन, जिंक, प्रोटीन और फाइबर होता है।

एक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमालएक्ने से निजात पाने के लिए भूलकर भी टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ना करें इस्तेमाल

English summary

How To Use Watermelon Seeds Oil For Glowing Skin In Hindi

Skin Care Tips: How To Use Watermelon Seeds Oil For Glowing Skin In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion